नई दिल्लीः Aaj Ka Rashifal: हिंदू धर्म में ज्योतिष शास्त्र का विशेष महत्व है. राशिफल की गणना ग्रह नक्षत्रों की चाल के आधार पर तय की जाती है, जो ज्योतिष शास्त्र का ही पार्ट ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों की चर्चा मिलती है. शास्त्रों की मानें, तो राशिफल के माध्यम से हम अपने आने वाले समय के बारे में जानकारी हासिल करते हैं. आज 4 दिसंबर को सोमवार का दिन है. यह दिन भोलेनाथ को समर्पित है. आइए जानते हैं सोमवार का दिन किसके जीवन में खुशियां लाने वाला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशि- आज के दिन इस राशि के जातकों को व्यापारिक नुकसान हो सकता है. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. प्रेम में दूरी बनी हुई है. थोड़ा संभलकर कोई भी काम करें. शनिदेव की आराधना करें. इसके अलावा नीली वस्तु दान करें.


वृषभ-भाग्य में रोड़े अटक सकते हैं. मान-सम्मान पर ठेस लग सकती है. स्वास्थ्य मध्यम है. प्रेम की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है. शनिदेव की आराधना करते रहें.


मिथुन-चोट लग सकती है. किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम ठीक-ठाक है. व्यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब ठीक चलेंगे. शनिदेव की आराधना करते रहें.


कर्क-जीवनसाथी का स्वास्थ्य प्रभावित होता दिख रहा है. नौकरी-चाकरी में समस्या आ सकती है. व्यावसायिक स्थिति थोड़ी खराब दिख रही है. स्वास्थ्य मध्यम है. प्रेम और व्यापार भी अच्छी स्थिति में नहीं चल रहा है. थोड़ा बचकर पार करें. नीली वस्तु का दान करें. भगवान शिव की आराधना करते रहें. संभव हो तो जलाभिषेक करें.


सिंह-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे. स्वास्थ्य में सुधार होगा. प्रेम और संतान की स्थिति अच्छी है. भगवान विष्णु की आराधना करें.


कन्या-बच्चों की सेहत पर ध्यान दें. स्वास्थ्य की स्थिति थोड़ी मध्यम है. प्रेम में तू-तू, मैं-मैं के शिकार हो सकते हैं. व्यापारिक दृष्टिकोण से कुल मिलाकर सही चलेगा. भगवान शिव का जलाभिषेक करें.


तुला-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी में दिक्कत आ सकती है. गृहकलह के शिकार हो सकते हैं. सीने में विकार हो सकता है. मां के स्वास्थ्य में समस्या आ सकती है. स्वास्थ्य, प्रेम मध्यम, व्यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब सही रहेगा. शनिदेव की आराधना करते रहें.


वृश्चिक-घोर पराक्रमी बने रहेंगे. आपके द्वारा किया गया पराक्रम आपको सफलता दिलाएगा. व्यावसायिक सफलता का समय है. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. प्रेम की स्थिति काफी सुधर चुकी है. नीली वस्तु का दान करें.


धनु-वाणी पर नियंत्रण रखें. पूंजी निवेश न करें. कुटुंबीजनों से न उलझें. मुख रोग के शिकार हो सकते हैं. स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम मध्यम, व्यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं. लाल वस्तु पास रखें.


मकर-स्वास्थ्य नरम-गरम बना रहेगा. कुछ अच्छा भी होगा तो कुछ बुरा भी होगा, मध्यम समय है. प्रेम की स्थिति में थोड़ा सुधार होगा. व्यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं. मां काली की आराधना करते रहें.


कुंभ-स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है. ऊर्जा का स्तर थोड़ा घटेगा. स्वास्थ्य, प्रेम मध्यम, व्यापारिक दृष्टिकोण से सही चलेगा. गणेश जी की वंदना करते रहें.


मीन-आर्थिक मामले सुलझेंगे लेकिन थोड़ी चिंता बनी रहेगी. स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम मध्यम, व्यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब सही चलेगा. भगवान शिव की आराधना करते रहें.


ये भी पढ़ेंः Swapna shastra: सपने में हुए शिवलिंग के दर्शन, तो जान लें होने वाले शुभ और अशुभ संकेत


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.