नई दिल्ली. Bhai Dooj 2022 Wishes in Hindi भाई दूज का त्योहार 26 और 27 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. इस दौरान बहन अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर भगवान से उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. रक्षा बंधन की तरह ही भाई-बहन भाई दूज पर भी एक-दूसरे को उपहार देते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ हिस्सों में इस दिन का बहुत महत्व है. इस दिन को अलग-अलग नामों से जाना जाता है. नेपाल में इसे भाई टीका के नाम से जाना जाता है. गोवा, महाराष्ट्र और कर्नाटक में भाऊ बीज. बंगाल में भाई फोटा, भथरू द्वितीया कहा जाता है.


इस खास मौके पर आप अपने भाई-बहन को Facebook, Whatsapp के जरिए स्पेशल Messeges भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं. 


1- सूरज की किरणें, खुशियों की बहार, चांद की चांदनी,
 अपनों का प्यार, बधाई हो आपको भाई दूज का त्योहार।
 Happy Bhai dooj 2022


2- चंदन का टीका नारियल का उपहार, भाई की उम्मीद,
 बहना का प्यार, खुशी से मनाएं आप भाई दूज का त्योहार।
 भाई दूज की शुभकामनाएं!


3- खुशनसीब होती है वो बहन, जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है, लड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है. Happy Bhai dooj 2022


4- फूलों का तारों का सबका कहना है, 
एक हजारों में मेरी बहना है।
भाई दूज की शुभकामनाएं!


5- प्रेम और विश्वास का बंधन दर्शाता यह त्योहार है
खुश रहे सदा मेरा भाई हर दिन यही दिल कहता है
भाई दूज की शुभकामनाएं!


यह बी पढ़िए- Govardhan Puja: जानें क्यों की जाती है गोर्वधन पूजा, कैसे शुरू हुई 56 भोग की परंपरा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.