Capricorn Monthly Horoscope: मकर राशि के लोगों के संचित धन में होगी बढ़ोत्तरी, पढ़िए मकर का मासिक राशिफल
Makar Masik Rashifal in Hindi: मकर राशि के जातक के लिए नवंबर का महीना काफी काम से भरा हुआ होने वाला होगा. आपके ऊपर टारगेट को पूरा करने का दबाव रहेगा
नई दिल्लीः Capricorn Monthly Horoscope: मकर राशि के जातकों के लिए नवंबर महीने की शुरुआत आपाधापी भरी रहने वाली है. माह की शुरुआत में आपको कामकाज के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की कई यात्राएं करनी पड़ सकती हैं. यात्राएं थकान भरी लेकिन लाभप्रद साबित होंगी. जयपुर - जोधपुर पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान के भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास से जानते हैं आने वाला महीना आपका कैसा होने वाला है.
मकर राशि का मासिक राशिफल
माह की शुरुआत में आपको अपनी सेहत और संबंध पर जरा ज्यादा फोकस करने की जरूरत रहेगी. इस दौरान इन दोनों को लेकर की गई लापरवाही आपकी पीड़ा का बड़ा कारण बन सकती है. माह की शुरुआत में आपको अपनी मान-प्रतिष्ठा को बनाए रखने के लिए करियर-कारोबार में अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास करना होगा. इस दौरान जहां आपको तय समय के भीतर अपने टारगेट को पूरा करने का दबाव रहेगा वहीं आपके विरोधी इस दौरान सक्रिय रहेंगे. हालांकि आप अपने विवेक और बुद्धि के बल पर विरोधियों की चाल को मात देते हुए अपनी साख को बनाए रखेंगे. इस दौरान आप बड़े से बड़े विवाद का हल कूटनीति के जरिए निकालने में कामयाब रहेंगे.
धन में होगी बढ़ोत्तरी
राजनीति से जुड़े लोगों को विशेष पद की प्राप्ति या सम्मान मिल सकता है. सत्ता-सरकार से जुड़े लोगों के बीच आपका प्रभाव बढ़ेगा. यदि आप किसी कंपटीशन या परीक्षा में बैठने जा रहे हैं तो उसमें आपको अप्रत्याशित रूप से सफलता की प्राप्ति होगी. करियर-कारोबार के साथ धन संग्रह के लिए भी यह समय बेहद शुभ रहने वाला है. नौकरीपेशा लोगों की अतिरिक्त आय के स्रोत बनेंगे. संचित धन में बढ़ोत्तरी होगी. माह के उत्तरार्ध में संतान से जुड़ी किसी बड़ी चिंता सताएगी. इस दौरान आपको अपनी तथा माता की सेहत को लेकर भी थोड़ा सावधान रहना होगा.
कैसी होगी लव लाइफ
प्रेम संबंध की दृष्टि से नवंबर मिलाजुला रहने वाला है. खट्टी-मीठी की तकरार के साथ आपकी लव लाइफ चलती रहेगी. यदि आप अपने प्रेम संबंध को विवाह में तब्दील करने की चाह रखते हैं तो परिजन इसके लिए अपनी तरफ से हरी झंडी दिखा सकते हैं. वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा.
उपाय: सुंदरकांड का पाठ करें.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.)
इसे भी पढ़ें: Happy Chhoti Diwali 2024 Wishes & Quotes: छोटी दिवाली के खास मौके पर दोस्तों और परिवार को भेजिए ये शुभकामना संदेश
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.