नई दिल्ली. Chanakya Niti for Women आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति में परिवार को लेकर कई बातों का जिक्र किया है. इसमें कई ऐसे अध्याय हैं, जिनमें आचार्य चाणक्य ने बच्चों के गुणों के बारे में बताया है. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जिस प्रकार सुगंधित फूलों से लदा हुआ एक ही वृक्ष सरेजंगल को सुगंधित कर देता है , उसी प्रकार सुपुत्र से सारे वंश की शोभा बढ़ती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एकेनापि सुवृक्षेण पुष्पितेन सुगन्धिना। 
वासितं तद्वनं सर्वं सुपुत्रेण कुलं यथा।।


चाणक्य के अनुसार, बहुत से लोगों के कई संतानें होती हैं, लेकिन उनकी अधिकता के कारण परिवार का सम्मान नहीं बढ़ता. कुल का सम्मान बढ़ाने से लिए एक सद्गुणी पुत्र ही काफी होता है. धृतराष्ट्र के सौ पुत्रों में से एक भी ऐसा नहीं निकला जिसे सम्मान से याद किया जाता हो. ऐसे सौ पुत्रों से क्या लाभ.


आचार्य चाणक्य आगे कहते हैं कि जिस प्रकार एक सुखे पेड़ में आग लगने से सारा जंगल राख हो जाता है, उसी तरह एक मुर्ख और कुपुत्र सारे कुल को नष्ट कर देता है. कुल की प्रतिष्ठा, आदर-सम्मान आदि सब धूल में मिल जाते हैं. जैसे दुर्योधन की वजह से कौरवों का नाश हुआ.


(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)


यह भी पढ़िए- Ank Jyotish: इन लोगों को आज शेयर बाजार में मिलेगा अच्छा मुनाफा, अवसरों की होगी भरमार


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.