नई दिल्ली: Chhath Puja Arghya Time: छठ पूजा का महापर्व हर वर्ष कार्तिक शुक्ल पक्ष को मनाया जाता है. परिवार की खुशहाली के लिए छठ का त्योहार मनाया जाता है. आज 7 नवंबर है, ये नहाय खाय और खरना के बाद आज ही छठ पूजा पर सूर्य की उपासना की जाती है. इसके अलावा, ढलते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. आइए, जानते हैं कि छठ पूजा के दिन शाम को कितने बजे सूर्य को अर्घ्य देना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अर्घ्य देते हुए ये मंत्र जपे
छठ पूजा के दिन व्रत रखने वालों को नदी, तालाब या कुंड में खड़े हों और सूर्य देव को अर्घ्य दें. सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के दौरान एक विशेष मंत्र का जाप करें. ये मंत्र जपे- ॐ ऐही सूर्यदेव सहस्त्रांशो तेजो राशि जगत्पते। अनुकम्पय मां भक्त्या गृहणार्ध्य दिवाकर:।।


छठ पूजा पर संध्या अर्घ्य का समय
छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती घाट पर जाते हैं और डूबते सूर्य को अर्घ्य देते हैं. द्रिक पंचांग की मानें तो 7 नवंबर, 2024 को सूर्योदय सुबह 06:42 बजे तथा सूर्यास्त शाम 05:48 बजे होगा. संध्या अर्घ्य 7 नवंबर, 2024 को सूर्यास्त के समय 5 बजकर 31 मिनट पर दिया जाएगा.


सूर्यास्त का समय किन शहरों में कितने बजे?
बड़े शहरों में सूर्यास्त का समय
नई दिल्ली: शाम 5:32 बजे
जयपुर: शाम 5:40 बजे
पटना: शाम 5:04 बजे
कोलकाता: शाम 4:56 बजे
मुंबई: शाम 6:02 बजे
अहमदाबाद: शाम 5:58 बजे
लखनऊ: 5:19 PM
रायपुर: 5:24 PM
चेन्नई: 5:40 PM
चंडीगढ़: 5:30 PM
शिमला: 5:28 PM
भुवनेश्वर: 5:09 PM
रांची: शाम 5:07 बजे
हैदराबाद: शाम 5:42 बजे


(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.)



ये भी पढ़ें- Tarot Rashifal: इस राशि को दुश्मनों से चुनौती मिल सकती है, सोच-समझकर चलें हर चाल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.