Daily Horoscope: मीन राशि के लोगों का आज का दिन मिलाजुला रहेगा. कार्यक्षेत्र में कामकाज की अधिकता रहेगी. कामकाज में धन लाभ की संभावना रहेगी. रुका हुआ पैसा वापस आ सकता है. दाम्पत्य जीवन अच्छा रहेगा, लेकिन परिवार में विवाद होने की संभावना रहेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धनु (Sagittarius Daily Horoscope)
कार्य आज कुछ कमी रहने से अपूर्ण रह सकते हैं. आर्थिक दृष्टिकोण से कुछ ना कुछ कमी रहेगी. संध्या के समय से स्थिति सुधरेगी. लाभ की संभावना बनेगी. अग्नि का भय है.
शुभ अंक- 9
शुभ रंग - मैरून
उपाय - धनु राशि के जातक दिवाली के दिन गणेशजी को लड्डू चढ़ाएं. गाय को रोटी पर घी तथा गुड़ रखकर खिलाएं. शिवजी को जल में काले तिल मिलाकर चढ़ाएं.


मकर (Capricornus Daily Horoscope)
आज अनर्गल प्रवृत्तियों में समय और धन बर्बाद ना करें. धन लाभ के प्रसंग अकस्मात बनेंगे, लेकिन लापरवाह रहने के कारण हाथ से निकलने की संभावना है. आज अनैतिक साधनों से लाभ आसानी से मिलेगा. फिर भी इनसे बचना ही बेहतर रहेगा.
शुभ अंक- 2
शुभ रंग - सफेद
उपाय - मकर राशि के जातक दिवाली के दिन साबुत मसूर दान करें. घर के बड़ों को भेंट दें. घर की दक्षिण दिशा में तिल के तेल का दीपक लगाएं.


कुंभ (Aquarius Daily Horoscope)
आज आपका दिमाग इधर-उधर की बातों में उलझा रहेगा. अपने काम छोड़ पराई समस्यों में उलझेंगे. बिना मांगे सलाह देना बाद में भारी पड़ जाएगा.
शुभ अंक - 5
शुभ रंग - फिरोजी
उपाय - दिवाली के दिन कुंभ राशि के जातकों को दुर्गाजी को नारियल चढ़ाना चाहिए. पक्षियों को मक्का के दाने डालें. सुगंधित जल से रुद्राभिषेक करें.


मीन (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन मिलाजुला रहेगा. कार्यक्षेत्र में कामकाज की अधिकता रहेगी. कामकाज में धन लाभ की संभावना रहेगी. रुका हुआ पैसा वापस आ सकता है. दाम्पत्य जीवन अच्छा रहेगा, लेकिन परिवार में विवाद होने की संभावना रहेगी.
शुभ अंक- 3
शुभ रंग - केसरिया
उपाय - मीन राशि के जातकों को दिवाली के दिन शनि मंदिर में दीपक, तेल तथा काली उड़द दान करना चाहएि. इसके अलावा तेल लगी रोटी कुत्तों को खिलाएं. पश्चिम दिशा में घी का दीपक लगाएं.

ये भी पढ़िए- दिवाली पर छूटने वाले पटाखों का बड़ा पुराना है इतिहास, महाभारत काल में भी हो चुका है प्रयोग?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.