नई दिल्लीः Daily Panchang 12th August 2021: आज का दिन आपके लिए शुभ तिथि और मुहूर्त लेकर आया है. आज शुक्ल पक्ष सावन की चतुर्थी तिथि है. आज बेहद खास उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र है. साथ ही रवि योग बना हुआ है. वरद चतुर्थी गणेश चतुर्थी भी है. आज महादेव के साथ महादेव पुत्र की पूजा करने से दोगुना लाभ मिलेगा. पंचांग में और क्या है खास बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिन- गुरुवार
श्रावण  - शुक्ल पक्ष 
और तिथि है चतुर्थी तिथि है 
वरद चतुर्थी गणेश चतुर्थी आज दूर्वा द्वारा गणेश जी का पूजन करने से कार्यो के विघन दूर होते है 
 
आज बेहद खास उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र है. साथ ही रवि योग बना हुआ है. 


आज नया काम करने जा रहे हैं तो शुभ मुहूर्त जान लीजिए. सूर्य उदय से सुबह 8:52  तक आंख बंद करके कोई भी काम शुरू कर सकते हैं. बस राहुकाल से बचिएगा जो आज  01 बजकर 56 मिनट से  03.34 तक रहेगा.


आज महादेव को करें प्रसन्न
आज श्रावण महीना चल रहा है आज चतुर्थी है आज भगवान गणेश का आराध्य दिन माना जाता है. श्रावण की चतुर्थी को पवित्र आत्मा से जो भी भगवान की आराधना करता है उसे मनोकामनाएं पूरी होती है. आज कुंवारी लड़कियां और महिलाएं व्रत रखकर भगवान से धन-धान्य होने की मनोकामना करती हैं.


धारणा यह भी प्रचलित है कि ये व्रत करने वाली लड़कियों को उनके मनोकामना के अनुसार ही वर मिलते हैं. शिव की कृपा होने से जीवन में धन-धान्य और परिवार की खुशहाली आती है.भगवान महादेव को प्रसन्न करना और उनका आशीर्वाद पाना सबसे आसान है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  



आज भगवान शिव और गणेश  को चंदन, अक्षत, बिल्व पत्र, धतूरा या आंकड़े के फूल, दूध, गंगाजल के साथ साथ दूर्वा जरूर चढ़ाएं.महादेव के लिए ये बेहद ही प्रिय वस्तु होती हैं. इन्हें चढ़ाने से भगवान शंकर जल्दी प्रसन्न होकर अपनी  कृपा बरसाते हैं.