नई दिल्लीः Daily Panchang 19th July 2021 आज आषाढ़ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है, जो आपके लिए नया दिन और शुभ संयोग लेकर आई है. आज विशाखा नक्षत्र के साथ शुभ योग है. 
दोपहर 12:14 से 12:56 तक नया काम करें. आज सोमवार का दिन है और महादेव की पूजा का दिन है. आज विधिवत उनकी पूजा करें. पंचांग में और क्या है खास बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

19 JULY


पंचांग


दिन- सोमवार
तिथि- दशमी
महीना- आषाढ़, शुक्ल पक्ष


नक्षत्र
आज विशाखा नक्षत्र के साथ शुभ योग है


शुभ मुहूर्त
दोपहर 12:14 से 12:56 तक नया काम करें


राहुकाल
सुबह 8:21 से 9:45 तक नया काम ना शुरू करें


सोमवार को करें ये उपाय, सब काम होंगे सफल
आने वाले सावन में हर सोमवार को शिव जी का व्रत रखें और श्रद्धा भाव से उनकी आराधना करें.
सोमवार के दिन शिव जी का दूध से अभिषेक कीजिए. यह लाभकारी सिद्ध होगा. ऐसा कर आप जीवन में आने वाले सभी दुखों से मुक्ति पा सकते हैं.


अगर किसी प्रकार के मानसिक या शारीरिक कष्ट से पीड़ित हैं तो सोमवार के दिन मुख्य रूप से अपने कुलदेवी या कुलदेवता की पूजा जरूर करें.
धन लाभ के लिए सोमवार के दिन चांदी में मोती की अंगूठी धारण करें. इसके भी लाभ आपको जरूर मिलेंगे. 
कार्यक्षेत्र में सफलता पाने के लिए सोमवार को चांदी, चावल और दूध का दान करना विशेष फलदायी होता है. इस उपाय को जरूर अपनाएं. 


मनोकामना पूर्ति के लिए करें ये उपाय
किसी भी मनोकामना पूर्ति के लिए या अपने जीवन में सुख समृद्धि की कामना के लिए सोमवार के दिन स्नान आदि करने के बाद महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जप करें. 


यदि आप लंबे वक़्त से अपनी किसी मनोकामना की पूर्ति का इंतजार कर रहे हैं तो, सोमवार के दिन कसी पवित्र नदी में दो मोती या चांदी के दो बराबर के टुकड़े लेकर उसे बहा दें. ऐसा करने से मन की इच्छा जरूर पूरी होती है.


विवाह में समस्या हो तो अपनाएं ये उपाय
जिन लोगों का विवाह नहीं हो पा रहा है या विवाह में किसी तरह की समस्या आ रही है उन्हें सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद भगवान शिव की पूजा करने, उनका अभिषेक करने की सलाह दी जाती है. ऐसा करने से विवाह संबंधित सभी परेशानियां आपके जीवन से जल्द ही दूर हो जाएंगी.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.