Dev Uthani Ekadashi 2024: देव उठनी एकादशी हिन्दू धर्म में अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है. दरअसल, इसी दिन देव योग निद्रा से जागते हैं और यहीं से शुभ कार्यों की शुरुआत होती है. इसे देवोत्थान एकादशी भी कहते हैं. इस वर्ष शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 11 नवंबर की शाम 6:46 मिनट पर होगी. वहीं, इस तिथि की समाप्ति अगले दिन यानी 12 नवंबर को 4:14 मिनट पर होगी. ऐसे में उदयातिथि को देखते हुए इस साल देवउठनी एकादशी का व्रत 12 नवंबर को ही रखा जाएगा. माना जाता है कि कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष में आने वाली देवउठनी एकादशी के दिन माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु को कुछ आसान उपायों और पूजा-पाठ से प्रसन्न किया जा सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देव उठनी एकाशदी उन लोगों के लिए भी शुभ मानी जाती है जिनके विवाह में कोई न कोई अड़चन आ रही है. इस दिन लड़के या लड़की कुछ सरल उपाय कर सकते हैं, जिनसे उनके विवाह में आ रही बाधाएं दूर हो पाएं. चलिए जानते हैं किस तरह के उपाय किए जाएं.


शीघ्र विवाह के बनेंगे योग


यदि किसी लड़के या लड़की के विवाह की बात बार-बार खराब हो जाती है तो ऐसे लोग देव उठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करें. सुबह स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें. इसके बाद विष्णु जी की पूजा करते समय उन्हें केसर और हल्दी या पीले चंदन से तिलक लगाएं. अब पीले फूल अर्पित करें. इसके बाद भगवान के सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना करें. इस उपाय को करने से शीघ्र विवाह के योग बनने लगते हैं.


कराएं तुलसी विवाह


देव उठनी एकादशी के दिन तुलसी विवाह करवाना शुभ माना गया है. इस दिन कच्चे दूध में गन्ने का रस मिलाकर तुलसी के पौधे में अर्पित करें. अब पौधे के सामने देसी घी के 5 दीपक जलाएं और आरती करें. इस उपाय को करने से शादी में आ रही रुकावटें दूर होती हैं और विवाह के योग बनेंगे.


ये भी पढ़ें- देवउठनी एकादशी पर बन रहा ये शुभ संयोग, जानें क्यों मनाई जाती है देवोत्थान एकादशी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.