नई दिल्लीःDiwali 2022 Laxmi Puja shubh Muhurat: दिवाली का त्योहार 24 अक्टूबर सोमवार को है. इस दिन धन-धान्य, सुख-समृद्धि के लिए मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. मां लक्ष्मी इस दिन भक्तों के भंडार भरती हैं. ऐसे में मां लक्ष्मी की पूजा किस मुहूर्त में और किन सामग्रियों के साथ की जाए. बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्यः


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दीपावली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा विधि-विधान से करने से महालक्ष्मी की विशेष कृपा बरसती है. इसका पालन करके प्रत्येक व्यक्ति अपने घर में लक्ष्मी की कृपा प्राप्त कर सकता है और अपना जीवन धन्य कर सकता है. महालक्ष्मी के पूजन का शुभ मुहूर्त जानिए.


सूर्यास्त के बाद वृष लग्न में करें पूजन
दिल्ली में लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त
समयः 19:25 से 21:15 बजे तक


मुंबई में लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त
समयः 19:50 से 21:50 बजे तक


लखनऊ में लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त
समयः 19:30 से 21:10 बजे तक


अहमदाबाद में लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त
समयः 19:55 से 21:45 बजे तक


चंडीगढ़ में लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त
समयः 19:30 से 21:20 बजे तक


रात में करें महालक्ष्मी पूजन
व्यापारिक संस्थानों में रात्रि में कभी भी महालक्ष्मी का पूजन किया जा सकता है.
शाम को शुभ मुहूर्तः 15:05 से 16:35 बजे तक लाभ, चौघडिया धनु-मकर-कुम्भ-मीन लग्न.
रात का शुभ मुहूर्तः 17‍:25 से 23:02 बजे तक शुभ, अमृत चर चौघडिया वृष लग्न, स्वाति नक्षत्र.


इन शुभ मुहूर्त में व्यापारिक संस्थानों में लक्ष्मी, गणेश, कुबेर के साथ साथ बही-खातों, तुला तराजू, कमल-दवात, तिजोरी, मशीनों का पूजन करना कल्याणकारी होगा.

यह भी पढ़िए- Dhanteras 2022: आज है धनतेरस व काली चौदस, पंचांग में जानिए शुभ मुहूर्त, महत्व, उपाय और महत्वपूर्ण योग

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.