Diwali Puja Muhurat: दिवाली जिसे दीपावली भी कहा जाता है. भारत का सबसे बड़ा त्योहार है. पूरे भारत में दिवाली को लेकर तैयारियां चल रही हैं. घर सज रहे हैं, मिठाइयां बट रही हैं. धनतेरस के साथ दिवाली जैसे बड़े त्योहार का पर्व शुरू हो जाता है. दिवाली कल 31 अक्टूबर को है, लेकिन तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा के समय को लेकर लोगों के मन में सवाल हैं. 31 अक्टूबर या 1 नवंबर की तारीखों के बीच भ्रम की स्थिति सभी को परेशान कर रही है. हालांकि, हम आपको बताते हैं कि 31 अक्टूबर को दिवाली मनाने वालों को कम लक्ष्मी जी की पूजा करनी चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर-जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि दीपावली का त्योहार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की प्रदोष व्यापिनी अमावस्या को मनाया जाता है. इस वर्ष, संवत 2081 के अनुसार, अमावस्या 31 अक्टूबर 2024 को दिन में 3:53 बजे से प्रारंभ होकर 1 नवंबर 2024 को शाम 6:16 बजे समाप्त होगी. दीपावली के पूजन में धर्मशास्त्रीय मान्यतानुसार प्रदोष काल एवं महानिशिथ काल मुख्य है.


प्रारम्भ - 31 अक्टूबर को दोपहर 3:53 बजे से
कार्तिक अमावस्या तिथि समाप्ति - 1 नवंबर की सायं 6:17 तक


लक्ष्मी पूजा मुहूर्त
प्रदोष काल ( लग्न ) - सायं 05:35 - रात 08:11 तक
वृष काल ( लग्न ) – सायं 06:25 - रात 08:20 तक
मिथुन काल ( लग्न )  - रात्रि 9:00 से रात्रि 11:23 तक
निशिथ काल - रात्रि 11:39 से मध्यरात्रि 12:41 तक
सिंह काल ( लग्न )  - मध्यरात्रि 01:36 - अन्तरात्रि 03:35 तक


लक्ष्मी पूजा का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त
प्रदोष काल, वृषभ लग्न और चौघड़िया के हिसाब से लक्ष्मी पूजन के लिए सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त 31 अक्टूबर की शाम को 06:25 से लेकर सायं 7:13 के बीच का समय का है. कुल मिलाकर 48 मिनट का यह मुहूर्त सर्वश्रेष्ठ रहेगा.


प्रदोष काल, वृषभ लग्न और चौघड़िया सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त - शाम 06:25 - सायं 07:13 तक, कुल मिलाकर 48 मिनट


देश में दिवाली मनाने के अलग-अलग कारण
उत्तर भारत में भगवान राम के अयोध्या आगमन की याद में दीपावली मनाई जाती है. हालांकि, तमिलनाडु और कर्नाटक में दीपावली उस दिन मनाई जाती है जब देवी सत्यभामा और भगवान कृष्ण ने राक्षस नरकासुर का वध किया था.


ये भी पढ़ें- दिल्ली: MCD वर्कर्स की आई मौज, दिवाली से पहले बैंक खाते में पहुंचा बोनस, टोटल इतने रुपये हुए क्रेडिट


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.