नई दिल्ली: Dev Uthani Ekadashi 2023: इस साल 23 नवंबर को देव उठनी एकादशी मनाई जाएगी. माना जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु 5 महीने की निद्रा से जागते हैं. इस दिन से मंगल कार्य शुरू हो जाते हैं. लोगों अपने घरों में सत्यनारायण की कथा और तुलसी विवाह का आयोजन भी करते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब रखा जाएगा व्रत 
हिंदू पंचांग के मुताबिक, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी 22 नवंबर को रात 11 बजकर 3 मिनट से शुरू होगी. इस एकादशी का समापन 23 नवंबर रात 9 बजकर 1 मिनट पर होगा. उदया तिथि के अनुसार देवउठनी एकादशी व्रत 23 नवंबर को रखा जाएगा. इस दिन महिलाएं व्रत रखती हैं. एकादशी के दिन तुलसी जी का श्रंगार किया जाता है, उन्हें चुनरी ओढ़ाई जाती है और परिक्रमा की जाती है.


व्रत रखने वाली महिलाएं ये काम जरूर करें
- एकादशी के दिन दान-पुण्य जरूर करें.
- संभव हो तो इस दिन गंगा स्नान जरूर करें.
- एकादशी पर केसर, हल्दी या केला दान करें, विवाह का योग बनेगा.
- एकादशी के दिन घर को साफ रखें, धनवर्षा होगी.


व्रत रखने वाली महिलाऐं ये काम न करें
- सभी एकादशी पर चावल खाना वर्जित होता है. कहा जाता है कि इससे मनुष्य अगले जन्म में रेंगने वाले जीव बनते हैं.
- एकादशी के दिन मांस-मंदिरा का सेवन नहीं किया जाना चाहिए. 
- यदि इस दिन महिलाओं का अपमान न करें, नहीं तो कार्यों का शुभ फल नहीं मिलता.
- इस दिन क्रोध की भावना न लाएं, भगवान विष्णु का गुणगान करें.
- इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें, शारीरिक संबंध न बनाएं.


(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


ये भी पढ़ें- Trigrahi Yog 2023: 5 बाद साल बन रहा त्रिग्रही योग, इन 3 राशियों पर बरसेगा कुबेर का खजाना


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.