नई दिल्ली: Ganesh Chaturthi 2024: वैदिक पंचाग के अनुसार इस साल गणेश चतुर्थी का पर्व 7 सितंबर 2024 को मनाया जा रहा है. माना जाता है कि इस दिन व्रत का पालन करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है और भगवान गणेश का आशीर्वाद भी परिवार में बने रहता है. गणेश चतुर्थी के इस मौके पर आप अपने प्रियजनों को इन 10 प्यार भरे संदेशों के जरिए शुभकामनाएं भेज सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश (Ganesh Chaturthi 2024 Best Wishes)


1- आज वह दिन है,
जब भगवान गणेश पृथ्वी पर आए
और प्रेम से बुराई का नाश किया !
गणेश चतुर्थी की बधाई ! 


2- सिद्धिविनायक के आशीर्वाद से
नई राहों का संचार हो
आपकी मेहनत और विश्वास से !
हर लक्ष्य आपका साकार हो !
Happy Ganesh Chaturthi 2024 !


3- दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा, ये भगवान गणेश का दरबार है।
देवो के देव वक्रतुंडा महाकाय को, अपने हर भक्तों से प्यार है।
Happy Ganesh Chaturthi 2024 !


4- आपका और खुशियों का जन्म-जन्म का साथ हो।
आपकी तरक्की की, हर किसी की ज़बान पर बात हो
जब भी कोई मुश्किल आये, माय फ्रेंड गणेश आपके साथ हों 


5- आपकी खुशियां गणेश जी की सूंड की तरह लंबी हो
आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह मोटी हो
और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो 
आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।


6- गणेश जी का रूप निराला है
चेहरा भी कितना भोला भाला है
जिसे भी आती है कोई मुश्किल
उसे गणपति ने तो संभाला है !
Happy Ganesh Chaturthi 2024 !


7- सुख करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया।
कृपा सिंधु जय मोरया, बुद्धि विधाता मोरया।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं


8- चलो खुशियों का जाम हो जाए, लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छे काम हो जाए।
खुशियां बांट के हर जगह, आज का दिन भगवान गणेश के नाम हो जाए।
Happy Ganesh Chaturthi 2024


9- दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा, ये भगवान गणेश का दरबार है।
देवो के देव वक्रतुंडा महाकाय को, अपने हर भक्तों से प्यार है !
गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई आपको ! 


10- वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ,
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा !
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं !


ये भी पढ़ें- Ekadashi September 2024: इस महीने कब है एकादशी? जानें- तारीख से लेकर पारण समय तक सबकुछ


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.