नई दिल्ली. GATE 2023 Registration भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), कानपुर 30 अगस्त से GATE 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों की सुविधा के लिए IIT कानपुर ने GATE 2023 के लिए नए परीक्षा केंद्रों की घोषणा की है. अब 219 शहरों में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गेट 2022 पिछले साल 206 शहरों में आयोजित किया गया था, लेकिन इस साल इसमें कई नए शहरों को जोड़ा गया है. गेट 2023 परीक्षा 4, 5, 11 और 12 फरवरी, 2023 को आठ क्षेत्रों में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार30 सितंबर तक  आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं.


नोटिस के अनुसार, 3 जनवरी को GATE 2023 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. आईआईटी बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास, रुड़की, और भारतीय विज्ञान संस्थान बैंगलोर में संयुक्त रूप से GATE 2023 का आयोजन होगा. 


इसके अलावा, गेट 2023 देश के बाहर ढाका (बांग्लादेश), दुबई (यूएई), काठमांडू (नेपाल), कुआलालंपुर (मलेशिया), माले (मालदीव), पोर्ट लुइस (मॉरीशस), सिंगापुर और थिम्पू (भूटान) में आयोजित किया जाएगा. हालांकि, अन्य सभी देशों के छात्र किसी भी भारतीय परीक्षा शहर में परीक्षा दे सकते हैं.


यह भी पढ़ें- Teacher Bharti 2022: इस राज्य में शिक्षकों के 50 हजार पदों पर होगी भर्ती, यहां चेक करें डिटेल्स


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.