नई दिल्लीः Monday Remedies: सावन के पहले सोमवार को इस बार विशेष योग बन रहा है. क्योंकि सावन का पहला सोमवार अष्टमी तिथि को पड़ रहा है. इसलिए इस बार शिव जी के साथ पार्वती जी के मंगला गौरी रूप का भी पूजन करना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विवाह इच्छा की होती है पूर्ति 
मान्यता है कि सावन के दिनों में सोमवार को मंगला गौरी का पूजन करने से जो अविवाहित कन्याएं होती हैं, जिन्हें विवाह की इच्छा होती है शिव और पार्वती का एक साथ पूजन करने पर शीघ्र विवाह की इच्छा पूर्ण होती है. 


भोलेनाथ और पार्वती का एक साथ करें अभिषेक 
सोमवार के साथ ही मंगला गौरी अष्टमी भी इस बार पड़ रही है. इसीलिए सावन का पहला सोमवार विशेष रूप से काफी खास होने वाला है. ऐसे में जिन कन्याओं को शीघ्र विवाह करने की इच्छा है, उन्हें इस दिन भगवान शंकर और माता पार्वती का एक साथ अभिषेक करना चाहिए. 


गन्ने से रस से करें भोलेनाथ का अभिषेक
भगवान शंकर का गन्ने से अभिषेक करना चाहिए. वहीं, माता पार्वती का अभिषेक हल्दी मिश्रित जल से करना चाहिए. ऐसा करने पर विवाह में आ रही तमाम बाधाओं का निवारण होता है और शीघ्र ही मनचाहा वर कन्या को मिल जाता है. 


इस बात की है मान्यता 
वैसे भी हमारे यहां मान्यता है कि महिलाओं को 16 सोमवार का व्रत करने पर किसी को भी सुयोग वर मिलता है और जो लोग सोमवार के व्रत को इस उद्देश्य से करना चाहते हैं, उनके लिए इस सोमवार से इस व्रत को आरंभ करना अधिक उपयोगी और लाभकारी रहने वाला है.


ये भी पढ़ेंः Saturday Remedies: सावन में शनिवार को करें ये खास उपाय, आर्थिक तंगी से छूट जाएगा पीछा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.