Diwali Wishes & Quotes 2024: दिवाली के पटाखों की तरह गूंजे आपका संसार....इन शुभ संदेशों के जरिए अपनों को बोलें हैप्पी दीपावली
Diwali Wishes & Quotes 2024: दिवाली का त्योहार हर साल पूरे धूमधाम के साथ मनाया जाता है. हर तरफ रोशनी से जगमग रहता है. इस दीवाली आप अपनों को इन शुभ संदेशों के जरिए हैप्पी दीवाली की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
नई दिल्ली: Diwali Wishes & Quotes 2024: त्रेता युग में भगवान श्रीराम के चौदह वर्ष के वनवास को पूरा करने के बाद अयोध्या लौटने पर सभी अयोध्यावासियों ने उनका दीयों के साथ स्वागत किया था. इसी के बाद से हर साल इस खुशी में दीपावली मनाई जाती है. इस दीवाली आप अपनों को इन शुभ संदेशों के जरिए हैप्पी दीवाली की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
दीवाली की शुभकामनाएं (Diwali Wishes & Quotes 2024)
गौरा जी ने भेज दिया है गणेश
पार्वती के लाल ने किया है प्रवेश
लक्ष्मी को लेकर आए हैं वो साथ
आप और आपका परिवार खुश रहे यही है हमारी आस
दिवाली की शुभकामनाएं
Happy Diwali
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
सोने-चांदी से भर जाए आपका घर-बार,
जीवन में आएं खुशियां अपार,
शुभकामना करो हमारी ये स्वीकार।
Happy Diwali
खुशियों का पर्व है दिवाली
मस्ती की फुहार है दिवाली
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली
अपनों का प्यार है दिवाली !
दीपावली की हार्दिक बधाई !
Happy Diwali
दिवाली के मौके पर इस तोहफे के साथ हमारी ओर से
आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Diwali
मिठाइयों के स्वाद के साथ हमारी ओर से
आपको और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Diwali
प्रतिदिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार से बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा अपार धन की बौछार
ऐसा हो आपका दिवाली का त्यौहार
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Diwali
गणपति का साथ हो, लक्ष्मी का वास हो,
विष्णु का आशीर्वाद हो, शिव का प्रयास हो,
ब्रह्मा जैसा निवास हो और सरस्वती जैसी शक्ति हो,
हमारी तरफ से दिवाली पर आपके लिए शुभकामनाएं
Happy Diwali
दिवाली के पटाखों की तरह गूंजे आपका संसार,
दीप की रोशनी से रोशन हो आपका घर-आंगन,
बच्चों के आएं एग्जाम में अच्छे नंबर और भरी रहे आपकी तिजोरी,
यही कामना कर रहा है हमारा तन-मन
दिवाली की शुभकामनाएं
Happy Diwali
ये भी पढ़ें- दिल्ली: MCD वर्कर्स की आई मौज, दिवाली से पहले बैंक खाते में पहुंचा बोनस, टोटल इतने रुपये हुए क्रेडिट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.