Happy Mahavir Jayanti 2023 Wishes LIVE: देशभर में आज महावीर जयंती मनाई जा रही है. महावीर जयंती जैन समुदाय के सबसे शुभ त्योहारों में से एक है. पंचांग के अनुसार, चैत्र मास के शुक्लपक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन महावीर जयंती मनाई जातीा है. महावीर जयंती पर जैन धर्म के अनुयायी भगवान महावीर जैन की श्रद्धा भाव से पूजा और अभिषेक करते हैं और उनके सिद्धांतों पर चलने का प्रण लेते हैं.


महावीर जयंती पर इन खास संदेशों के साथ अपनों को दें शुभकामनाएं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- भगवान महावीर को खोजने हम कहां जाएंगे,
बिना ठिकाना उनको हम कहां पाएंगे.
करो भक्ति चंदना जैसी बंधुओं,
भगवान महावीर तुम्हारे द्वार स्वयं ही चले आएंगे.
महावीर जयंती की शुभकामनाएं.
Happy Mahavir Jayanti


- छोड़ो सारे वैर-विरोध, 
कभी न मन में लाना क्रोध, 
बच्चों यह सब बातें समझना, 
अच्छाई के मार्ग पर चलना, 
महावीर के वचनों का पालन करना.


- छोड़ो सारे वैर-विरोध,
कभी न मन में लाना क्रोध,
बच्चों यह सब बातें समझना,
अच्छाई के मार्ग पर चलना,
महावीर के वचनों का पालन करना.
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
Mahavir Jayanti Wishes


- महावीर जिनका नाम है;
पालीताना जिनका धाम है,
अहिंसा जिनका नारा है,
ऐसे त्रिशला नंदन को लाख प्रणाम हमारा है.
महावीर जयंती मुबारक हो!


- सत्य, अहिंसा, धर्म हमारा
नवकार हमारी शान है,
महावीर जैसा नायक पाया,
जैन हमारी पहचान है.
महावीर जयंती मुबारक


- त्याग ना करे, वो पीर नहीं होता,
बरसों की तपस्या का फल है यह,
वरना ऐसे ही कोई महावीर नहीं होता.
महावीर जयंती की शुभकामनाएं


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.