Ram Navami 2023 Wishes राम नवमी हिंदू धर्म में मनाए जाने वाले सबसे शुभ त्योहारों में से एक है. इस वर्ष, राम नवमी 30 मार्च, गुरुवार यानी आज मनाई जा रही है. राम नवमी का त्योहार भगवान राम के जन्म के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. भगवान राम को भगवान विष्णु का सातवां अवतार भी कहा जाता है. राम नवमी चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को पड़ती है. आज चैत्र नवरात्रि का आखिरी दिन भी है. ऐसे में इन खास संदेशों से अपने प्रियजनों को रामनवमी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- राम तो घर-घर में हैं, 
राम हर आंगन में हैं, 
मन से रावण जो निकाले, 
राम उसके मन में हैं
राम नवमी की शुभकामनाएं


- मंगल भवन अमंगल हारी,
द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी,
राम सिया राम, सिया राम,
जय जय राम
Happy Ram Navami


- राम आपके जीवन में प्रकाश लाएं,
राम आपके जीवन को सुंदर बनाएं,
तेज कर अज्ञान का अंधकार,
आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश आए.
राम नवमी की शुभकामनाएं


- राम नाम का फल है मीठा, 
कोई चख देख ले,
खुल जाते हैं भाग, 
कोई पुकार के देख ले.
Happy Ram Navami


- गुणवान तुम बलवान तुम,
भक्तों को देते हो वरदान तुम,
भगवान तुम हनुमान तुम,
मुश्किल को कर देते आसान तुम.
राम नवमी की शुभकामनाएं.


- राम जिसका नाम है, 
अयोध्या जिनका धाम है. 
ऐसे रघुनंदन को, हमारा प्रणाम है.
Happy Ram Navami


 - निकली है सज धज के राम जी की सवारी,
लीला है सदा राम जी की न्यारी, 
राम नाम है सदा सुखदायी,
राम नवमी की बधाई.


यह भी पढ़िए- Rare Yoga: 700 साल बाद बन रहा बेहद दुर्लभ संयोग, इन 3 राशियों पर होगी पैसों की बरसात


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.