Holi 2023:  इस साल होली का त्योहार 8 मार्च को मनाया जाएगा. जबकि 7 मार्च को छोटी होली मनाई जा रही है. इस दिन को होलिका दहन के नाम से भी जाना जाता है. इस त्योहार को होली से एक दिन पहले मनाया जाता है. होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. इस साल होली का त्योहार कई राशियों के लिए काफी लकी रहने वाला है क्योंकि होलिका दहन से ठीक पहले शनि देव कुंभ राशि में उदय होंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन राशियों का होगा जलवा?
होली पर वृष और शनि का उदय कई राशियों के लिए लाभ लेकर आने वाला है. लंबे समय से अटके हुए काम शनिदेव की कृपा से पूरे होंगे. उन्नति के मार्ग में आ रही बाधाएं भी खत्म होंगी. इस दौरान आपके शत्रुओं की हर चाल विफल होगीय.  नौकरीपेशा जातकों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे.


सिंह राशि
पैसे के मामले में सिंह राशि के जातकों की किस्मत खुलेगी. 
वेतन में वृद्धि की संभावना दिख रही है. 
इन लोगों को विभिन्न स्थानों से धन की प्राप्ति होगी. 
उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलेगा.
कार्यक्षेत्र में आपको सराहना मिलेगी.
परिवार के साथ संबंधों में सुधार आएगा.


कुंभ राशि
पैसों के मामले में आपको बंपर फायदा मिलेगा.
यह समय निवेश के लिए अनुकूल है.
योजनाओं में निवेश करने से आपको दीर्घकालीन आर्थिक लाभ होगा.
आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
खर्चों पर काबू रखें.
काम को लेकर किसी पर भी पूरी तरह भरोसा करने से बचें.


तुला राशि
दफ्तर में आपकी मेहनत की तारीफ होगी.
आपको अधिकारियों का पूरा सहयोग आपको मिलेगा.
आपकी नौकरी और व्यवसाय में उन्नति के प्रबल योग बन रहे हैं.
घर में खुशियों का आगमन होगा.
नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को मिलेगी सफलता.


(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)


यह भी पढ़िए- Chanakya Niti: इन 5 जगहों को तुरंत छोड़ने में ही भलाई, खड़ी हो जाएगी परेशानी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.