Mahabharat : कृष्ण के थे कुल 80 बेटे, जानें किस-किस पत्नी से जन्मी कितनी संतानें
Mahabharat : श्री कृष्ण ने बाल रूप से ही द्वापर युग में अनेक लीलाएं दिखाना शुरू कर दिया था. लोगों को दुखों से निजात दिलाने के लिए श्री कृष्णा ने कंस का वध कर दिया था. पौराणिक मान्यता की जानकारी के मुताबिक कृष्ण भगवान की 16,108 रानियां थीं.
नई दिल्ली, Lord Krishna sons list: भगवान कृष्ण को हिंदू धर्म में विष्णु भगवान का अवतार माना जाता है. भगवान श्री कृष्ण ने बाल रूप से ही द्वापर युग में अनेक लीलाएं दिखाना शुरू कर दिया था. लोगों को दुखों से निजात दिलाने के लिए श्री कृष्णा ने कंस का वध कर दिया था. पौराणिक मान्यता की जानकारी के मुताबिक कृष्ण भगवान की 16,108 रानियां थीं.
जब श्री कृष्ण ने किया था रुक्मणी का हरण...
महाभारत की जानकारी के मुताबिक भगवान श्री कृष्ण ने राजकुमारी रुक्मिणी का हरण किया और इसके बाद उनसे विवाह कर लिया था. भगवान कृष्ण से रुक्मणी प्रेम करती थी और उनसे विवाह करना चाहती थीं. शास्त्रों की जानकारी के मुताबिक रुक्मणी के अलावा भी कृष्ण की 16107 पत्नियां थी. इसमें से कुल 8 रानियां थी. इनमे से बाकी सभी रानियों को उन्होंने विभिन्न राजाओं के बंधन से मुक्त करवाया था, इसके बाद प्रश्रय दिया कि जो श्री कृष्ण को अपना पति परमेश्वर मानती थी.
शास्त्रों की जानकारी के मुताबिक कृष्ण भगवान की कुल 16,108 रानियां थी, जिनमे से आठ प्रमुख रानियां तथा 16,100 नरकासुर से मुक्त की गई स्त्रियां जिन्हे श्रीकृष्ण ने अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया था वे है.
ये थी भगवान कृष्ण की 8 पटरानियां
भगवान कृष्ण की 8 पटरानियां थीं...रुक्मिणी, सत्यभामा, जाम्बवती, मित्रविन्दा, भद्रा, नाग्नजिती सत्या, लक्ष्मणा, कालिंदी
हर पटरानी के थे 10-10 पुत्र
श्रीमद्भागवत महापुराण में ऐसा बताया गया है कि हर पटरानी से भगवान श्री कृष्ण के 10-10 पुत्र थे.
रुक्मिणी के 10 पुत्र
रुक्मिणी के 10 पुत्रों के नाम ये हैं... विचारु, चारू, चारुचन्द्र, भद्रचारु, चारुगुप्त, सुचारु, पराक्रमी चारुदेह, सुदेष्ण, चारुदेष्ण, प्रद्युम्न है.
सत्यभामा के 10 पुत्र
सत्यभामा के 10 पुत्रों के नाम... अतिभानु, श्रीभानु, प्रतिभानु, चन्द्रभानु, बृहद्भानु, भानुमान, प्रभानु, स्वर्भानु, भानु, सुभानु, हैं.
जांबवती के 10 पुत्र
जांबवती के 10 पुत्रों के नाम...साम्ब, सुमित्र, पुरुजित, शतजित, सहस्रजित, विजय, चित्रकेतु, वसुमान, द्रविड़ और क्रतु.
मित्रविन्दा के 10 पुत्र
मित्रविन्दा के 10 पुत्रों के नाम...वृक, हर्ष, अनिल, गृध्र, वर्धन, आनन्द, महाश, पावन, वहि और क्षुधि.
भद्रा के 10 पुत्र
भद्रा के 10 पुत्रों के नाम... संग्रामजित, बृहत् सेन, शूर, प्रहरण, अरिजीत, जय, सुभद्र, वाम, आयु और सत्यक.
नाग्नजिती सत्या के 10 पुत्र
नाग्नजिती के 10 पुत्रों के नाम...वीर, चन्द्र, अश्वसेन, चित्रुग, वेगवान, वृष, आम, शंकु, वसु और परम तेजस्वी कुंती.
लक्ष्मणा के 10 पुत्र
लक्ष्मणा के 10 पुत्रों के नाम...प्रघोष, गात्रवान, सिंह, बल, प्रबल, ऊर्ध्वग, महाशक्ति, सह, ओज और पराजित.
कालिंदी के 10 पुत्र
कालिंदी के 10 पुत्रों के नाम...श्रुत, कवि, वृष, वीर, सुबाहु, भद्र, शान्ति, दर्श, पूर्णमास और सोमक.
Disclaimer
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.