नई दिल्लीः होली का त्योहार हर रिश्ते के लिए मिठास और रंगत लेकर आता हैं. जिन रिश्तों के बीच किसी वजह से बर्फ सी जमने लगी हो अगर चाह लिया जाए तो उन रिश्तों में भी गर्माहट लाई जा सकती है. होली दो संबंधों के बीच आई दरारों में रंग भरने का काम करती है. बाबा रहीम भी कह गए हैं, रहिमन प्रीति सराहिए, मिले होए रंग दून. जो जरदी हरदी तजै, तजै सफेदी चून. यानी जहां प्रेम का रंग होता है तो बाकी सभी रंग फीके पड़ जाते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


फिर भी एक बात ध्यान रखने वाली है कि होली के उल्लास में मर्यादा न भूली जाए. शास्त्रों में जितना जरूरी होली खेलना बताया गया है, उतना ही जरूरी बताया गया है कि शास्त्र सम्मत तरीके से कैसे होली खेलें. दरअसल भारतीय परंपरा में कोई भी त्योहार बड़े-बुजर्गों के प्यार और सम्मान इसके साथ ही उनके आशीर्वाद के बिना अधूरा है. ऐसे में होली का रंग तभी चढे़गा, जब आपके बड़े आप पर आशीष का रंग उड़ेलें. इसके लिए जरूरी है कि हर संबंध के अनुसार रंग लगाकर होली मनाई जाए. 


जानिए, किस संबंध में कैसे रंग लगाना चाहिए. 


अपने परिवार में ऐसे लगाए रंग
अपने परिवार में बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते हुए होली खेली जानी चाहिए. बाबा-दादी, नाना-नानी से तिलक कराकर उनके पैर छूने चाहिए. माता के पैर पर रंग लगाकर आशीर्वाद लें. पिता की छाती पर रंग लगाकर आशीर्वाद लें. 



बड़ा भाई के सिर पर रंग लगाकर आशीर्वाद लें. छोटा भाई के हाथों पर रंग लगाकर गले लगाएं. बड़ी बहन के हाथों पर रंग लगाएं. छोटी बहन के गाल पर रंग लगा सकते हैं. 


परिवार के अन्य रिश्तों को कुछ ऐसे रंगें
इसके बाद ताई और ताऊ के पैर और माथे पर रंग लगाएं. चाची और चाचा के साथ जमकर रंग खेलें. बड़ी भाभी को देवर हाथ और पैर में रंग लगाए. ननद और देवरानी एक दूसरे को हर जगह रंग लगाएं. 
 



छोटी भाभी के सिर और कंधे पर रंग लगाए. छोटी भाभी के ननद हर जगह रंग लगा सकती है. 


इन रिश्तों के साथ तो जी भरकर होली खेलिए
पत्नी और पति एक-दूसरे को कहीं भी रंग लगा सकते हैं. साले और सरहज के साथ भी जमकर रंग खेलें.



मामा और मामी के साथ जमकर होली खेलें. बुआ और फूफा को भी जी भर कर रंग लगाएं. मौसी और मौसा को उचित दूरी से रंग लगाएं


इनके साथ शिष्टाचार से पेश आएं
पड़ोसी को इत्र के साथ सूखा रंग लगाएं. दोस्तों के साथ खुलकर होली खेलें. बॉस के माथे पर टीका लगाएं. 


 



बॉस की पत्नी के हाथ में रंग देकर नमस्कार करें. अनजाने व्यक्तियों को शिष्टाचार के साथ रंग लगाएं. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.