नई दिल्ली: शास्त्रों में सभी देवताओं के लिए अलग-अलग पूजा का विधान है. उसी में यह भी विधान है कि किस देवता के सामने कौन सा दीपक जलाना चाहिए. मनोकामना की पूर्ति के लिए किस देवता के सामने कौन सा दीपक जलाएं. जिससे की वह मनोकामना जल्द से जल्द पूर्ण हो. इससे जुड़ी सारी पर विस्तार से जानिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए तीन बत्तियों वाला दीपक जलानें और गणपति स्तोत्र का पाठ करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती है.


- यदि आप मां लक्ष्मी की आराधना करते हैं और चाहते हैं कि उनकी कृपा आप पर बरसे तो उसके लिए आपको सातमुखी दीपक जलायें. और श्री सूक्त का पाठ करें.


- यदि आपका सूर्य ग्रह कमजोर है तो उसे बलवान करने के लिए, आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें और साथ में शुद्ध देशी गाय के घी का दीपक जलायें.


- आर्थिक लाभ पाने के लिए आपको नियमित रूप से शुद्ध देशी गाय के घी का दीपक जलाना चाहिए.


- शत्रुओं व विरोधियों के दमन हेतु भैरव जी के समक्ष सरसों के तेल का दीपक जलाने से लाभ होगा और बटुक भैरव स्तोत्र का पाठ करें.


- शनि की साढ़ेसाती व ढैय्या से पीड़ित लोग शनि मन्दिर में शनि स्त्रोत का पाठ करें और तिल के तेल का दीपक जलायें.


- मां दुर्गा या काली जी प्रसन्नता के लिए एक मुखी दीपक गाय के घी का जलाना चाहिए.


- पति की आयु व अरोग्यता के लिए महुये के तेल का दीपक जलाने से अल्पायु योग भी नष्ट हो जाता है.


- शिक्षा में सफलता पाने के लिए सरस्वती जी की आराधना करें और दो मुखी घी वाला दीपक जलाने से अनुकूल परिणाम आते हैं.


- भोले बाबा की कृपा बरसती रहे इसके लिए आठ या बारह मुखी पीली सरसों के तेल वाला दीपक जलाना चाहिए.


- भगवान विष्णु की प्रसन्नता के लिए सोलह बत्तियों वाला गाय के घी का दीपक जलाना लाभप्रद होता है.


- हनुमान जी की प्रसन्नता के लिए तिल के तेल आठ बत्तियों वाला दीपक जलाना अत्यंत लाभकारी रहता है. इसके अलावा आटे का दीपक बना कर चार बत्तियों का दीपक धन वृद्धि के लिए भी जला सकते है.


- गुरु को बलवान करने के लिए बत्ती को हल्दी में रंग कर 4 मुंह का दीपक पीपल के पेड़ के नीचे लगाएं.


भगवान गणेश, माता लक्ष्मी, भोले बाबा, हनुमान जी, भगवान विष्णु, मां दुर्गा और शनिदेव के सामने कौन सा दीपक जलाने से क्या लाभ मिलेगा आपको इस रिपोर्ट में जानकारी मिल गई है. आप भी इन उपायों को अपने जीवन में उतार सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Jyotish Upaay: सूर्यदेव को अर्घ्य देते समय इन बातों का रखें खास ध्यान, शत्रुओं से मिलेगी सुरक्षा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.