नई दिल्ली. श्री कृष्ण जन्माष्टमी में बस कुछ ही दिन बचे हैं. मंदिरों में जोर-शोर से इसकी तैयारियां चल रही हैं. इसके साथ ही लोग अपने घरों में भी कृष्ण पूजा की तैयारी में जुटे हुए हैं. इस साल 18 और 19 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा. कहा जाता है कि किसी भी प्रकार की पूजा में सामग्रियों का अलग-अलग महत्व होता है. पूजा-पाठ में कुछ विशेष चीजों का इस्तेमाल करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मान्यता है कि अगर किसी की पूजा में इन खास वस्तुओं को शामिल नहीं किया जाता है तो व्यक्ति को उसका पूर्ण फल प्राप्त नहीं होता है. ऐसे में कृष्ण जन्माष्टमी के इस पावन पर्व पर कहीं आप भी ऐसी ही कोई चूक ना कर बैठे, जिसकी वजह से आपकी पूजा अधूरी रह जाए. आईए जान लेते हैं कि जन्माष्टमी की पूजा में किन चीजों को शामिल करना है जरूरू होता है.


जन्माष्टमी पूजा में इन चीजों को करें शामिल
1- श्री कृष्ण की पूजा में बांसुरी को अवश्य शामिल करें. क्योंकि यह श्रीकृष्ण की सबसे प्रिय वस्तु है .
2- जन्माष्टमी पूजा में भगवान कृष्ण के साथ गाय की मूर्ति अवश्य रखें.
3- लड्डू गोपाल के लिए बनाए गए भोग में तुलसी पत्र अवश्य डालें और पूजा में माखन मिश्री अवश्य शामिल करें.
4- पूजा में मोर पंख अवश्य शामिल करें. मोर पंख खुशहाली और भव्यता का प्रतीक माना गया है.
5- जन्माष्टमी के दिन घर में छोटा पालना या झूला रखें.


कृष्ण जन्माष्टमी पर क्या करें
पूजा में हमेशा साफ बर्तनों का इस्तेमाल करें. इश दिन तुलसी के पौधे को लाल चुनरी से ढक दें और घी का दीपक जलाएं. इस दिन भूल से भी पेड़ पौधे ना काटें और ना ही उन्हें तोड़ें और उखाड़े. गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करें और कृष्ण जन्माष्टमी के दिन महालक्ष्मी की पूजा अवश्य करें.


यह भी पढ़िए- Krishna Janmashtami 2022: किस दिन मनेगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी, जानिए कब है शुभ मुहूर्त


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.