जन्माष्टमी की पूजा में जरूर शामिल करें ये चीजे, नहीं तो अधूरी रह जाएगी कृष्ण पूजा
Krishna Janmashtami 2022: भगवान श्री कृष्ण को चार समय का भोग अवश्य लगाना चाहिए. हालांकि भोग लगाने के लिए कुछ नियम होते हैं. इन नियमों का पालन आप श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भी अवश्य करें इससे आपको बाल गोपाल की कृपा अवश्य प्राप्त होगी.
नई दिल्ली. श्री कृष्ण जन्माष्टमी में बस कुछ ही दिन बचे हैं. मंदिरों में जोर-शोर से इसकी तैयारियां चल रही हैं. इसके साथ ही लोग अपने घरों में भी कृष्ण पूजा की तैयारी में जुटे हुए हैं. इस साल 18 और 19 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा. कहा जाता है कि किसी भी प्रकार की पूजा में सामग्रियों का अलग-अलग महत्व होता है. पूजा-पाठ में कुछ विशेष चीजों का इस्तेमाल करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.
मान्यता है कि अगर किसी की पूजा में इन खास वस्तुओं को शामिल नहीं किया जाता है तो व्यक्ति को उसका पूर्ण फल प्राप्त नहीं होता है. ऐसे में कृष्ण जन्माष्टमी के इस पावन पर्व पर कहीं आप भी ऐसी ही कोई चूक ना कर बैठे, जिसकी वजह से आपकी पूजा अधूरी रह जाए. आईए जान लेते हैं कि जन्माष्टमी की पूजा में किन चीजों को शामिल करना है जरूरू होता है.
जन्माष्टमी पूजा में इन चीजों को करें शामिल
1- श्री कृष्ण की पूजा में बांसुरी को अवश्य शामिल करें. क्योंकि यह श्रीकृष्ण की सबसे प्रिय वस्तु है .
2- जन्माष्टमी पूजा में भगवान कृष्ण के साथ गाय की मूर्ति अवश्य रखें.
3- लड्डू गोपाल के लिए बनाए गए भोग में तुलसी पत्र अवश्य डालें और पूजा में माखन मिश्री अवश्य शामिल करें.
4- पूजा में मोर पंख अवश्य शामिल करें. मोर पंख खुशहाली और भव्यता का प्रतीक माना गया है.
5- जन्माष्टमी के दिन घर में छोटा पालना या झूला रखें.
कृष्ण जन्माष्टमी पर क्या करें
पूजा में हमेशा साफ बर्तनों का इस्तेमाल करें. इश दिन तुलसी के पौधे को लाल चुनरी से ढक दें और घी का दीपक जलाएं. इस दिन भूल से भी पेड़ पौधे ना काटें और ना ही उन्हें तोड़ें और उखाड़े. गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करें और कृष्ण जन्माष्टमी के दिन महालक्ष्मी की पूजा अवश्य करें.
यह भी पढ़िए- Krishna Janmashtami 2022: किस दिन मनेगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी, जानिए कब है शुभ मुहूर्त
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.