नई दिल्ली: अगर आपकी जेब में पैसे नहीं टिकते हैं या आप धन संचय नहीं कर पाते हैं, तो इसका कोई कारण जरूर होता है. आपकी जन्मपत्री में इसे लेकर दोष हो सकता है. अन्यथा ऐसी परिस्थतियां आने से पहले घर में जरूर कुछ घटित हुआ है, जिसे आप समझ नहीं पाए हैं या आप से कोई भारी गलती हुई है. वास्तु दोष भी का भी कुछ कारण हो सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेब में पैसा न रुके, तो करें ये उपाय


जब घर में उत्तर दिशा में वास्तु दोष पनपते हैं, तो धन की हानि होने लगती है. इसके लिए आचर्य विक्रमादित्य आपको एक सरल उपाय बता रहे हैं. किसी भी शुक्लपक्ष में बुधवार को रात में एक शीशे की कटोरी में पानी भरकर उसमें एक सिक्का डालकर घर के उत्तर कोने में रख दीजिए. अगले दिन सुबह पानी को घर में ही किसी पौधे में डाल दीजिए. यह पानी तुलसी और शमी के पौधे में नहीं डालना है. यही प्रक्रिया आपको 21 दिन तक करना है और वही सिक्का बार-बार कटोरी में रखना है. 21 दिन पूरे हो जाने के बाद उस सिक्के को अपनी अपनी तिजोरी अथवा पर्स में रख लीजिए. इसके बाद आप खुद महसूस करेंगे कि आपके जीवन में परिवर्तन हो रहा है.


ये कुंडली दोष होने पर नहीं मिलती है सरकारी नौकरी


जो लोग कहते हैं कि संघर्ष ही सबकुछ है. भाग्य का संघर्ष से कोई लेना देना नहीं है. जैसी मेहनत वैसा परिणाम. उनके लिए आप एक उदाहरण बन सकते हैं कि कठिन संधर्ष के बावजूद आप सरकारी नौकरी प्राप्त नहीं कर सके. तो सरकारी नौकरी के लिए पहला है भाग्य का साथ देना. दूसरा है आपकी मेहनत, और तीसरा है ग्रहों का योग. इन सभी के मिलने से ही कोई व्यक्ति सरकारी पद पर आसीन होता है.


जिसकी कुडली में राजयोग नहीं है वह कभी राजसत्ता पर, सरकारी पद आसीन नहीं हो सकता. तो सरकारी नौकरी पाने के लिए भाग्य, मेहनत और साथ आपकी कुडली में सूर्य और गुरू की दशा सही होनी चाहिए. गुरू ही आपको सरकारी पद पर आसीन करता है. अगर आपकी कुंडली में गुरू की दशा ठीक नहीं है तो वहां पर पहुंचकर भी पीछे हो जायेगे. 99 पर पहुंचकर पुनः जीरो पर आ जायेंगे और फिर आपको जीरो से शुरूआत करनी पड़ती है. कारण चाहे जो भी हो. इसलिए सरकारी पद पाने की लालसा रखने वालों को मेहनत करने के साथ-साथ रविवार कुंडली में सूर्य और गुरू की दशा को सही रखनी चाहिए.



यह भी पढ़िए: Dream Astro: सपने में भूत या प्रेत देखने का क्या है मतलब, इस उपाय से टल जाता है मृत्यु योग


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.