Jyotish Upay: ऐसे जातक होते हैं बहुत क्रिएटिव, जिनका इस अक्षर से शुरू होता है नाम
Jyotish Upay: जिस जातक का नाम अंग्रेजी के पी अक्षर से शरू होता है. वह बहुत क्रिएटिव हैं. वह अपनी जिम्मेदारियो को अच्छे तरीके से निभाना भी जानते हैं. ऐसे जातक के जीवन में उतार-चढ़ाव बहुत ज्यादा आते हैं, लेकिन वह किसी किसी को बताते नहीं हैं.
नई दिल्ली: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हमारा नाम किस अक्षर से शुरू हो रहा है, इसका हमारे जीवन पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता है. कभी यह प्रभाव सकारात्मक होता है या फिर कभी-कभी नकरात्मक भी हो सकता है. इसके अलावा हमें इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि हम कब नया काम शुरू कर रहे हैं.
कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि शुभ काम शुरू करते ही कई अड़चनें आना शुरू हो जाती हैं, ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें करके आप इस तरह की समस्याओं से निजात पा सकते हैं.
'पी' अक्षर से नाम शुरू होने वाले कैसे होते हैं जातक
जिस जातक का नाम अंग्रेजी के पी अक्षर से शरू होता है. वह बहुत क्रिएटिव हैं. वह अपनी जिम्मेदारियो को अच्छे तरीके से निभाना भी जानते हैं. ऐसे जातक के जीवन में उतार-चढ़ाव बहुत ज्यादा आते हैं, लेकिन वह किसी को बताते नहीं हैं. ऐसे लोग लेन देन के मामले में, हिसाब किताब रखने ओर बोलने में स्पष्टवादी होते हैं. ऐसे लोग यदि आलसीपन छोड़ दें, तो बहुत सक्सेस होंगे.
बहुत तेज होती है दिमाग
पी अक्षर के नाम वाले बच्चे लोगों का दिल जीतने में निपुण होते हैं. ये सफलता पाने के लिए बहुत मेहनत करते हैं और इनका दिमाग बहुत तेज काम करता है. ये शीघ्र सीखने वाले होते हैं और सर्वत्र प्रशंसा के पात्र बनते हैं. ये बच्चे अपने माता-पिता से प्यार करते हैं और उनकी खुशी और भलाई के लिए कुछ भी कर सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)
यह भी पढ़िए- Ank Jyotish 22 November: उच्च अधिकारियों से संभलकर रहें ये लोग, बढ़ सकती हैं मुसीबत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.