नई दिल्ली. Kartik Purnima 2022 कार्तिक पूर्णिमा हिंदुओं के लिए साल के सबसे शुभ दिनों में से एक है. कार्तिक पूर्णिमा को को भगवान विष्णु का प्रिय महीना माना जाता है. कार्तिक मास में पड़ने वाली पूर्णिमा को कार्तिक पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. कार्तिक पूर्णिमा की शुरूआत प्रबोधिनी एकादशी के दिन से होती है जिसे देवउठनी एकादशी भी कहा जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्तिक मास में दान का कासा महत्व बताया गया है. इन दिनों में व्रत करके बैल का दान करने से भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है और कुंडली में अल्पायु के योग समाप्त हो जाते हैं. इसके अलावा गाय, हाथी, घोड़ा, रथ और घी आदि का दान करने से संपत्ति बढ़ती है. इस दिन भेड़ का दान करने से ग्रहयोग के कष्टों का नाश होता है.


ग्रहों के अनुसार कार्तिक मास में करें दान
सूर्य- सूर्य के कारण यश में कमी आती है. इसके लिए गेंहू और गुड़ का दान करना शुभ माना जाता है.
चंद्रमा- चंद्रमा की वजह से मानसिक तनाव होता है. इसके लिए जल, मिसरी व दूध का दान करना चाहिए.
मंगल- मंगल दोष की वजह से आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है. इसके लिए पूर्णिमा के दिन मसूर दाल का दान करना चाहिए.
बुध- बुध ग्रह के कारण बुद्धि की समस्या होती है. इसके लिए आंवले और हरी सब्जियों का दान करना चाहिए.
बृहस्पति- बृहस्पति ग्रह के कारण सेहत संबंधी समस्याएं होती है. इसके लिए केला, मक्का और चने का दान करना चाहिए.
शुक्र- शुक्र ग्रह के कारण शुगर और आंखों की समस्या होती है. इसके लिए घी, मक्खन और सफेद तिल का दान करना चाहिए.
शनि- शनि ग्रह के कारण लंबी बीमारी की समस्या होती है. इसके लिए काले तिल और सरसों के तेल का दान करना चाहिए.


(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)


यह भी पढ़िए- Tulsi Plant: महिलाएं बाल खोलकर न दें तुलसी में जल, इन बातों का भी रखें ध्यान



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.