नई दिल्ली: ज्योतिष में पाप ग्रह केतु का गोचर बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. 26 जून 2023 को केतु का नक्षत्र गोचर होने वाला है, जो कई राशियों के जीवन में तूफान लग सकता है. इन राशियों को सावधान होना चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस नक्षत्र में है केतु 
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार केतु अभी स्वाती नक्षत्र में है. 26 जून 2023 सोमवार की शाम 6 बजकर 13 मिनट पर केतु चित्रा नक्षत्र में गोचर करेंगे. केतु के गोचर से 5 राशियों के जीवन में भूचाल आएगा. 


कन्या राशि 
केचु के चित्रा नक्षत्र में प्रवेश करने पर कन्या राशि वालों को परेशानियां हो सकती है. कान्या राशि के लोगों को धन के मामले में परेशानी हो सकती है. 


उपाय- इस दौरान कन्या राशि वालों को वाणी पर संयम रखें, नहीं तो बना हुआ काम बिगड़ सकता है. 


मिथुन राशि 
केतु के नक्षत्र में परिवर्तन से मिथुन राशि वालों को पर्सनल लाइफ में कई तरह की दिक्कतों को सामना करना पड़ सकता है. खासकर आपकी लव लाइफ में काफी दिक्कत आने वाली है. इसके अलावा संतान पक्ष से परेशानियों झेलनी पड़ेगी. 


मीन राशि 
केतु के नक्षत्र गोचर का बुरा प्रभाव मीन राशि पर पड़ेगा. इस राशि के जातक बीमारियों का शिकार हो सकते हैं. स्वास्थ्य को लेकर धन खर्च बढ़ सकता है. 


कर्क राशि 
कर्क राशि वालों के जीवन में केतु का अशुभ प्रभाव पड़ सकता है. मां के स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहें. आर्थिक स्थिती से परिवार में तनाव रहेगा. धन खर्च पर ध्यान दें. 


कुंडली में ग्रहों की स्थिती मजबूत हो तो जीवन में सब अच्छा ही रहता है. आइए जानते हैं कि केतु के नक्षत्र परिवर्तन से किन राशियों को लाभ मिलेगा. 


वृषभ 
केतु के नक्षत्र परिवर्तन से वृषभ राशि को लाभ मिलेगा. विदेश जाने के योग बन सकते है. इसके अलावा विदेश पढ़ने या बसने का सपना पूरा हो सकता है. 


धनु राशि 
केतु का नक्षत्र परिवर्तन धुन राशि के लिए बेहद लाभदायक साबित होगा. इस दौरान आप जीवन में धन की बचत करने में सक्षम होंगे.  


कुंभ 
कुंभ राशि के लोगों को स्वास्थ्य के मामले में बेहतर लाभ मिलेंगे. नौकरी में प्रोमोशन और इन्क्रीमेंट के योग बनेंगे. 


(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)


इसे भी पढ़ें:  Aaj Ka Panchang: दुर्गाष्टमी और गुप्त नवरात्रि की अष्टमी का खास संयोग आज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.