Panchang: आज कार्तिक कृष्ण दशमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त का समय और बड़े योग
7 Novemver 2023 Panchang: मघा नक्षत्र सायं 04 बजकर 24 मिनट तक रहेगा. इसके उपरांत पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र का आरंभ होगा. ब्रह्म योग अपराह्न 03 बजकर 20 मिनट तक उपरांत ऐन्द्र योग का आरंभ होगा.
नई दिल्ली: 7 Novemver 2023 Panchang: दशमी तिथि आज सूर्योदय से लेकर अगले दिन प्रातः 08 बजकर 24 मिनट तक रहेगी. इसके बाद उपरांत एकादशी तिथि का आरंभ होगा. मघा नक्षत्र सायं 04 बजकर 24 मिनट तक रहेगा. इसके उपरांत पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र का आरंभ होगा. ब्रह्म योग अपराह्न 03 बजकर 20 मिनट तक उपरांत ऐन्द्र योग का आरंभ होगा.
हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1945
शुभकृतविक्रम सम्वत – 2080
काली सम्वत – 5124
दिन काल – 10:54:55
मास अमांत – आश्विनमास पूर्णिमांत –
कार्तिकशुभ समय – 11:42:49 से 12:26:29 तक
सूर्योदय-सूर्यास्त समय
सूर्योदय-6:39 AM
सूर्यास्त-5:41 PM
सूर्य -सूर्य तुला राशि पर है
चन्द्रोदय-चन्द्रास्त समय
चन्द्रोदय- 1:11 AM
चन्द्रास्त-2:22 PM
चन्द्रमा - सिंह राशि पर संचार
आज का शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त-11:48 AM से 12:32 PM
अमृत काल-01:41 PM से 03:29 PM
ब्रह्म मुहूर्त-- 05:03 AM से 05:51 AM
विजय मुहूर्त-01:33 PM से 02:17 PM
गोधूलि मुहूर्त-05:04 PM से 05:28 PM
निशिता काल-11:42 PM से 12:25 AM, 8 नवंबर
आज का अशुभ समय
राहु काल-02:56 PM से 04:18 PM
तककालवेला / अर्द्धयामसे-08:22:10 से 09:06:28
तकदुष्टमुहूर्त-08:22:10 से 09:06:28
तकयमगण्ड-08:55:24 से 10:18:28
तकभद्रा-07:07PM से 06:10 AM, Nov 08
गुलिक-11:41:32 से 13:04:36
तकगंडमूल-06:09 AM से 04:24 PM
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़ें- Rashifal: इस राशि के जातक हर काम में रहेंगे सफल, व्यर्थ का खर्चा करने से बचें, जानें 7 नवंबर का राशिफल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.