नई दिल्ली: Lal Kitab Totke: हमारे जीवन में बहुत-से उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन कई बार व्‍यक्ति बड़ी मुसीबतों से घिर जाता है. कई बार बहुत कोशिश करने पर भी सफलता नहीं मिलती है. ऐसे समय में व्यक्ति धर्म, अध्यात्म, ज्योतिष किताब आदि का सहारा लेता है. ज्योतिष शास्त्र की तरह लाल किताब में भी ऐसी स्थितियों के लिए कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं. जो आपको धन हानि, करियर व काम में रुकावट आदि जैसी समस्याओं से बचने में मदद करेंगे. आइए, जानते हैं उन चमत्कारी उपाय के बारें में.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुरी नजर से बचने के उपाय 
यदि बार-बार बुरी नजर का साया हो तो नौ मुखी रुद्राक्ष धारण करें. इससे तुरंत राहत मिलेगी. अगर आप अपने व्यापार में अच्छी प्रगति चाहते हैं तो पंचमुखी हनुमानजी का लॉकेट गले में भी धारण कर सकते है. ऐसा करने से बिजनेस को तेजी से आगे बढ़ने में मदद मिलती है. 


घरेलू झगड़ो से बचने के उपाय  
घर में अक्सर झगड़े होते रहते हैं तो बुधवार के दिन 7 प्रकार के अनाज मंदिर में दान करें. इसके अलावा प्रतिदिन हनुमान चालीसा का 21 बार पाठ करना चाहिए.
 
संकट से बचने का उपाय 
अगर आपके जीवन में परेशानियां आती हैं, लेकिन परेशानी दूर नहीं होती तो रोजाना पूरी श्रद्धा के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करें. इसके साथ ही हनुमानजी के मंदिर में जाएं और उनके कंधे का सिन्दूर अपने माथे पर लगाएं. आपकी परेशानियां खत्म हो जाएंगी.


धन बचने का उपाय 
यदि बार-बार धन हानि हो रही हो तो दो सिक्के लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार के दिन लक्ष्मी स्त्रोत या कनकधारा स्तोत्र का पाठ अवश्य करें.


तरक्की के लिए उपाय
अगर आपको नौकरी में प्रमोशन पाने में रुकावट आ रही है तो शनिवार के दिन 11 पान के पत्ते को लाल धागे में बांधकर उसे दुकान पूर्व दिशा में रख दें. इस उपाय से हर एक क्षेत्र में तरक्की हासिल हो सकती.


(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)