नई दिल्लीः Aankh ka Phadakna: आंखों का फड़कना एक आम बात है, लेकिन इसे भी हमारे देश में शुभ और अशुभ संकेत के रूप में जोड़कर देखा जाता है. कई बार आंखें कुछ समय तक फड़कती हैं और फिर शांत हो जाती हैं. वहीं, कई बार आंखों का फड़कना हमें डरा देता है. ऐसे में आइए जानते हैं आंखों का फड़कना हमें किस तरह के संकेत देता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिलाओं में आंख फड़कना 
हमारे देश में आंखों का फड़कना महिलाओं में अलग और पुरुषों में अलग नजरिए से देखा जाता है. महिलाओं की बाईं आंख का फड़कना शुभ माना जाता है. इसका मतलब है कि आपके साथ कुछ अच्छा होने वाला है. वहीं, दाईं आंख का फड़कना महिलाओं में शुभ नहीं होता है. इसका अर्थ है आपके साथ कुछ बुरा होने वाला है.


पुरुषों में आंख फड़कना 
पुरुषों में दाहिने आंख का फड़कना शुभ माना जाता है. इसका मतलब है कि आपके साथ कुछ अच्छा होने वाला है. वहीं, पुरुषों में बाईं आंख का फड़कना अशुभ माना जाता है. इसका मतलब है कि आपके साथ कुछ अनहोनी होने वाली है.


दोनों आंख एक साथ फड़कना  
कहा जाता है कि दोनों आंख फड़कने का संकेत महिला और पुरुष दोनों के लिए एक समान होता है. यदि किसी व्यक्ति की दोनों आंखें एक साथ फड़कने लगें तो इसका मतलब ये होता है कि आपकी किसी पुराने दोस्त या रिश्तेदार से मुलाकात होने वाली है.  


वैज्ञानिक कारण  
ऐसा माना जाता है कि आपकी नींद ना पूरी हुई हो या दिमाग में टेंशन हो उस वजह से भी आपकी आंख फड़कती है. इसकी वजह से आपकी मांसपेशियों में दिक्कत होती है.


(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)