नई दिल्लीः Leo Monthly Horoscope: सिंह राशि के जातक को नवंबर के महीने में काफी मेहनतर करनी पड़ सकती है. इस दौरान आपको दोस्तों का साथ मिलेगा. बिजनेस से जुड़े हैं तो नवंबर के महीने में लेन-देन का खास ध्यान दें जयपुर - जोधपुर पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान के भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास से जानते हैं आने वाला महीना आपका कैसा होने वाला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिंह राशि का मासिक राशिफल 
सिंह राशि के जातकों को नवंबर महीने की शुरुआत में छोटे से छोटे काम के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है. इस दौरान आपको स्वजनों का सहयोग और समर्थन कम ही मिल पाएगा. ऐसे में आपको दूसरों पर निर्भर रहने की बजाय अपने बल और बुद्धि का प्रयोग करते ही अपने काम को पूरा करना होगा. करियर और कारोबार से जुड़ी परेशानियां माह की शुरुआत से लेकर मध्य तक बनी रहेंगी. यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको माह के पूर्वार्ध में धन के लेन-देन और निवेश करते समय खूब सावधान रहना होगा. इस दौरान किसी को धन उधार देने से बचें अन्यथा उसकी वापसी थोड़ी मुश्किल हो सकती है. सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह बगैर पढ़े या समझे बिना किसी कागज पर हस्ताक्षर करने से बचना चाहिए. असमंजस में किसी बड़े फैसले को करने की बजाय उसे कुछ समय के लिए टाल देना उचित रहेगा.


सेहत का ध्यान रखें
माह के दूसरे हफ्ते में घर-परिवार के किसी सदस्य की सेहत को लेकर मन परेशान रह सकता है. हालांकि इस दौरान आपको अपनी सेहत, खानपान और दिनचर्या का भी खूब ख्याल रखना होगा. नौकरीपेशा लोगों को इस दौरान कार्यक्षेत्र से जुड़ी कुछ परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं. टारगेट ओरिएंटेड काम करने वालों को समय पर काम पूरा करने को लेकर दबाव बढ़ सकता है. नवंबर महीने के उत्तरार्ध में सुख-सुविधा से जुड़ी किसी चीज को क्रय करने अथवा घर की साज-सज्जा, मरम्मत आदि में आपको जेब से अधिक धन खर्च करना पड़ सकता है, जिसके कारण आपका बजट गड़बड़ा सकता है.


लव पार्टनर के साथ अनबन 
प्रेम-संबध की दृष्टि से नवंबर महीने की शुरुआत थोड़ी प्रतिकूल रहेगी. इस दौरान आपकी लव पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है. लव पार्टनर के संबंध को पटरी पर लाने में आपका व्यवहार और किसी महिला मित्र की राय काफी मददगार साबित होगी. वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए अपने व्यस्त जीवन में से कुछ समय जीवनसाथी के लिए जरूर निकालें. 


उपाय: आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें.  


(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.)


इसे भी पढ़ें: Happy Chhoti Diwali 2024 Wishes & Quotes: छोटी दिवाली के खास मौके पर दोस्तों और परिवार को भेजिए ये शुभकामना संदेश 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.