Live Karwa Chauth 2022 Moon Rising Time: करवा चौथ पर दिल्ली, लखनऊ, पटना समेत इन शहरों में नजर आया चांद... चंद्रमा को अर्घ्य देकर संपन्न हुआ व्रत

Karwa Chauth 2022 Moon Rising Time: आज करवा चौथ का पावन पर्व है. शादीशुदा जोड़ों के लिए करवा चौथे का दिन आपके प्यार को और परवान चढ़ा देता है. इस दिन विवाहित महिलाएं पति की लंब उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं. करवा चौथ का व्रत सूर्योदय से पहले शुरू होता है और रात को चांद देखकर समाप्त होता है. पूजा के लिए शाम के समय एक मिट्टी की वेदी पर देवी-देवताओं की स्थापना की जाती है. चांद निकलने से पहले थाली में धूप, दीप, चंदन, रोली, सिंदूर, घी का दीया रखकर पूजा की जाती है. इस दिन महिलाएं करवा चौथ की व्रत कथा सुनती हैं. इसके बाद चांद निकलने पर चंद्रमा को अर्घ्य देती हैं, पूजा करती हैं और पति के हाथ से पानी पीकर अपना व्रत खोलती हैं.

नवीनतम अद्यतन

  • चंडीगढ़ में भी नजर आया चांद

     

  • गुलाबी शहर में भी चांद का हुआ दीदार

    मुरादाबाद - 7:58 PM
    इंदौर - 8:29 PM
    पटना - 7:44 PM
    जयपुर - 8:20 PM

     

  • बेंगलुरु में चांद के लिए करना पड़ा इंतजार

    बेंगलुरु - 8:40 PM
    लखनऊ- 07:59 PM
    लुधियाना - 8:10 PM
    चंडीगढ़ - 8: 07 PM

  • कानपुर में भी दिखा चांद

    गोरखपुर - 7:49 PM
    अलीगढ़ - 8:08 PM
    कानपुर - 8:02 PM
    प्रयागराज - 7:58 PM

  • इन जगहों पर नजर आया चांद

    दिल्ली- 8:10 PM
    गुरुग्राम - 08:11 PM
    गाजियाबाद - 08:09 PM
    हरियाणा - 8:09 PM

  • दिल्ली एनसीआर के लगभग सभी शहरों में निकला चांद

  • रात 9 बजे तक देश के सभी शहरों में निकल जाएगा चांद

  • Moon Rise Time in Mumbai

    मुंबई में चाँद निकलने का समय  - 8:48 PM

  • Karwa Chauth Moon Rise Time

    चांद निकलने का समय
    दिल्ली- 08:00 बजे
    मुंबई- 08 बजकर 47 मिनट
    बेंगलुरु- 08 बजकर 39 मिनट
    लखनऊ- 07 बजकर 56 मिनट
    आगरा- 08 बजकर 07 मिनट
    अलीगढ़- 08 बजकर 06 मिनट
    नोएडा- 08 बजकर 07 मिनट
    गुरुग्राम- 08 बजकर 08 मिनट
    मथुरा- 08 बजकर 08 मिनट
    सहारनपुर- 08 बजकर 03 मिनट
    रामपुर- 08 बजे
    कोलकाता- 07 बजकर 36 मिनट
    जयपुर- 08 बजकर 17 मिनट
    देहरादून- 08 बजकर 00 मिनट
    अमृतसर- 08 बजकर 10 मिनट

     

  • आज चाँद कब आएगा (Moon Rise Time Today)

    Noida - 08:07 PM
    Gurugram - 08:08 PM
    Delhi - 08:00 PM
    Mumbai - 08:47 PM

     

  • Karwa chauth 2022 Bollywood Photos

     

  • karwa chauth bollywood 2022

    रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर करवा चौथ सेलिब्रेट करते हुए कई फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों में उनके साथ शिल्पा शेट्टी सहित कई दोस्त और रिश्तेदार भी दिखाई दे रही हैं.

    इनके अलावा एक्ट्रेस ने अपने खूबसूरत झलक की तस्वीर भी दिखाई है, जो बेहद खूबसूरत सजाया गया है.

  • Moon Rise time today Delhi

    दिल्ली- 08:00 बजे

  • Karwa chauth vrat katha in Hindi

    करवा चौथ व्रत कथा
    एक साहूकार के सात लड़के और एक लड़की थी। सेठानी के सहित उसकी बहुओं और बेटी ने करवा चौथ का व्रत रखा था। रात्रि को साहकार के लड़के भोजन करने लगे तो उन्होंने अपनी बहन से भोजन के लिए कहा। इस पर बहन ने बताया कि उसका आज उसका व्रत है और वह खाना चंद्रमा को अर्घ्‍य देकर ही खा सकती है।

  • karwa chauth katha ka muhurat

    करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं दिनभर उपवास रहते हुए और 16 श्रृंगार करके शाम के समय करवा माता की पूजा और कथा सुनती हैं। इस दिन सभी सुहागिन महिलाएं एक जगह एकत्रित होकर करवा चौथ की पूजा करती हैं। 13 अक्तूबर को करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 05 बजकर 54 मिनट से लेकर 07 बजकर 03 मिनट तक रहेगा।

  • Karwa Chauth Vrat Katha

    करवा चौथ के दिन चन्द्रमा की पूजा कर महिलाएं ये कामना करती हैं कि किसी भी कारण से उन्हें अपने प्रियतम का वियोग न सहना पड़े। सुहागन महिलाएं इस दिन देवी पार्वती के स्वरूप चौथ माता,भगवान शिव और कार्तिकेय के साथ-साथ श्री गणेशजी की पूजा करती हैं। 

  • Karwa Chauth 2022 Moon Rise Time in Agra, aligarh, Noida, Gurugram

    आगरा- 08 बजकर 07 मिनट
    अलीगढ़- 08 बजकर 06 मिनट
    नोएडा- 08 बजकर 07 मिनट
    गुरुग्राम- 08 बजकर 08 मिनट

     

  • Karwa Chauth 2022 fasting rules

    करवा चौथ का व्रत शुरू करते ही इन महत्वपूर्ण नियमों और अनुष्ठानों को न भूलें। सरगी, बया से लेकर करवा चौथ कथा तक, यहां आप त्योहार के उपवास के नियमों के बारे में जानना चाहते हैं।

     

  • Moon Rise Time in Delhi, Mumbai, Bengaluru, Lucknow

    चांद निकले का समय
    दिल्ली- 08:00 बजे
    मुंबई- 08 बजकर 47 मिनट
    बेंगलुरु- 08 बजकर 39 मिनट
    लखनऊ- 07 बजकर 56 मिनट

  • Karwa Chauth 2022 Upay:

    करवाचौथ के दिन महिलाएं सोलह शृंगार करती हैं. इस दिन तैयार होने के बाद मांग में सिंदूर अपने पति से ही भरवाएं. ध्यान रहे कि इस समय पति-पत्नी के सिवाय कोई तीसरा उस स्थान पर ना हो. ऐसा करने से पति की उम्र बढ़ती है और पति-पत्नी के बीच का प्यार कभी कम नहीं होता है.

  • Happy Karwa Chauth Wishes for Wife: 

    प्रिया प्रेम व्रत है राखो उत्सव पावन आयो रे
    चरण पिया संसार म्हारो पिया म्हारो प्यारो रे
    शौर्य, यश, दीर्घायु, है यही प्रार्थना
    करवा चौथ आयो रे

  • karwa 2022 chauth vrat niyam

    करवा चौथ व्रत में इन नियमों का पालन जरूर करें-
    रात में चांद के दर्शनों के बाद ही व्रत पूरा माना जाता है। रात्रि में चंद्रमा के दिखने पर ही अर्घ्य प्रदान करें। इसके साथ ही, गणेश जी और चतुर्थी माता को भी अर्घ्य देना चाहिए। करवा चौथ के दिन सुहागिनों को लाल, गुलाबी, पीला, हरा और महरून रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए।

  • Karwa Chauth 2022 Upay:

    करवा चौथ के दिन बेसन के 5 लड्डू, 5 पेड़े और 5 केले किसी गाय को अपने हाथों से खिलाएं. इसके बाद गाय की पीठ सहला कर अपनी समस्या को दूर करने के लिए प्रार्थना करें. ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच चली आ रही दिक्कतें दूर होती हैं और उनके बीच का प्रेम बढ़ता है.

  • Karwa Chauth 2022 Upay:

    करवा चौथ के लिए कुछ खास टोटके
    पति-पत्नी के बीच विश्वास की कमी है तो करवा चौथ के दिन आप एक लाल रंग के रेशमी कपड़े में दो गोमती चक्र और 50 ग्राम पीली सरसों बांध लें. इसके बाद एक कागज पर अपने पति का नाम लिखकर और उसे भी बांध दें. अब इस पोटली को कहीं ऐसी जगह छिपा दें जहां साल भर तक किसी की भी नजर इस पर ना पड़े. इस पोटली को अगले साल करवा चौथ पर खोलें. ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच संबंध मजबूत होता है.

     

  • Karwa chauth 2022 Totke

    करवा चौथ के लिए कुछ खास टोटके - पति-पत्नी में नहीं बनती है या फिर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते हैं तो ये उपाय बेहद कारगर है. करवा चौथ के दिन बरगद के पेड़ का पत्ता लें और उस पर लाल रंग की पेन से वो चीजें लिखें जो आप अपने पति में देखना चाहती हैं. इसके बाद इस पत्ते को गोल मोड़कर अपने सिर से सात बार घुमा कर शाम के समय बहते हुए पानी में प्रवाहित कर दें.

     

  • Karwa Chauth Delhi NCR 2022

    दिल्ली-एनसीआर में में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि करवाचौथ वाले दिन मौसम साफ रहेगा या नहीं और चांद कितने बजे तक निकलेगा. मौसम विभाग के अनुसार, 13 तारीख को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे.

  • Karwa Chauth 2022:

    दिल्ली-एनसीआर में में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि करवाचौथ वाले दिन मौसम साफ रहेगा या नहीं और चांद कितने बजे तक निकलेगा. मौसम विभाग के अनुसार, 13 तारीख को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे.

  • Karwa Chauth 2022 Moonrise Time in Delhi-NCR:

    करवा चौथ के दिन को कारक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन चंद्रोदय रात 08 बजकर 19 मिनट पर होगा. जबकि पूजा का शुभ समय शाम 06 बजकर 01 मिनट से लेकर 07 बजकर 15 मिनट तक रहेगा.

     

  • Karwa chauth 2022 Puja Time:

    करवा चौथ चतुर्थी तिथि के कृष्ण पक्ष के कार्तिक मास को मनाया जाता है. चतुर्थी तिथि 13 अक्टूबर, 2022 को सुबह 1.59 बजे से शुरू होकर 14 अक्टूबर 2022 को सुबह 3:08 बजे तक रहेगा. इस दिन पूजा का समय शाम 6.01 से शाम 7.15 बजे तक रहेगा.

  • Karwa Chauth 2022 Puja Time:

    शाम 04:08 बजे से शुरू होगा अमृतकाल मुहूर्त, जानें आपके शहर में करवा चौथ पर किस समय दिखेगा चांद

  • चांद न दिखे तो ऐसे खोलें व्रत (Karwa Chauth 2022 Vrat)

    करवा चौथ पर चांद बेशक बादलों के पीछे छिपा हो और आपको दिखाई न दे रहा है. ऐसी स्थिति में आप अपने शहर में चांद के निकलने के समय के दौरान उसकी पूजा कर सकती है और अपने मन में चांद की छवि का ध्यान कर अपना व्रत खोल सकती है. चंद्रोदय के बाद महिलाएं एक छलनी से चंद्रमा और अपने पति को देखती हैं और अपने पति के हाथों पानी ग्रहण करके व्रत तोड़ती हैं.

  • karwa Chauth Chand Kab nikelga:

    करवा चौथ पर अगर बादलों में छिपा हो चांद, इस तरह खोलें अपना व्रत
    अब सवाल यह उठता है कि अगर करवा चौथ के दिन चांद नहीं निकला तो क्या होगा. बिना चांद को देखे हुए व्रत कैसे खोला जाएगा. आइए जानते हैं कि चांद न निकलने की स्थिति में उपवास को कैसे खोला जाता है.

     

  • करवा चौथ 2022: 
    जब चंद्रमा उगता है, तो महिलाएं इसे और अपने पति को एक चलनी के माध्यम से देखती हैं, चंद्रमा से प्रार्थना करती हैं और प्रसाद देती हैं और शाम को ही चंद्रमा को देखने के बाद अपना व्रत तोड़ती हैं।

  • Karwa Chauth 2022 Moonrise Time 

    करवा चौथ भारत में विवाहित महिलाओं द्वारा मनाया जाने वाला सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. इस दिन लाखों विवाहित महिलाएं अपने पति की सफलता, सुख, समृद्धि और लंबी उम्र के लिए एक दिन का उपवास रखती हैं. इस शुभ दिन पर कई महिलाएं निर्जला व्रत भी रखती हैं.

  • karwa chauth 2022

    जानकारी के मुताबिक एक अन्य मुस्लिम महिला भी जेल में करवा चौथ का व्रत रखती थी. लेकिन उसे महाराजगंज जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. महिला अपने पति और बच्चे की हत्या के आरोप में जेल में बंद है. इसके अलावा पति की हत्या के आरोप में 5 महीने से जेल में बंद महिला चंदा (काल्पनिक नाम) इस बार प्रेमी के लिए व्रत रखी है.

  • karwa chauth 2022:

    पति नहीं प्रेमी के लिए रखेंगी करवा चौथ का व्रत, मथुरा जेल में बंद महिला कैदियों की इच्‍छा जानिए. मथुरा की जिला जेल में 32 महिला बंदी पति के लिए नहीं, बल्कि अपने प्रेमी के लिए करवा चौथ का व्रत रखेंगी।

  • karwa chauth wishes for husband in hindi

    फेसबुक, ट्वीटर से मतलब नहीं उसे,
    ना फोन पे व्हाट्सएप चलाना आता है,
    यूं तो कोई ज़िद नहीं करती,
    पर प्यार से रूठ जाना आता है।
    हैप्पी करवा चौथ!

  • wishes to wife on karwa chauth

    सब सुहागिन तक रही केवल तुम्हारी राह हैं,
    चाहती हैं सजनिया साजन बसे हों पास में,
    आ भी आओ चन्द्रमा तारों भरे आकाश में।
    हैप्पी करवा चौथ 2022

  • Happy Karwachauth Wish

    आपका चेहरा चांद से कम नहीं
    आप साथ है तो किसी बात का गम नहीं
    आप हैं तो है हमारे चेहरे पर खुशियां 
    आपकी बाहों में दम निकल जाए तो गम नहीं 

  • Karwa Chauth Wishes

    सुख-दुख में हम-तुम, हर पल साथ निभाएंगे,
    एक जन्म नहीं, सातों जन्म पति-पत्नि बन आएंगे।
    करवा चौथ की शुभकामनाएं

  • Karwa Chauth Chand 2022:

    दिल्ली में करवा चौथ की पूर्व संध्या पर हाथों पर खूबसूरत हीना डिजाइन वाली एक महिला। लुधियाना में करवा चौथ उत्सव के लिए खरीदारी करती महिलाएं। करवा चौथ से पहले लोग बाजार से पारंपरिक मिठाइयां खरीदते हैं।

  • Karwa Chauth 2022 Mouni Rai Looks:

    एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Rai) इस बार अपना पहला करवा चौथ मना रही हैं. कुछ समय पहले ही मौनी ने अपने बॉयफ्रेंड सूरज नामबियर (Suraj Nambiar) के साथ धूम-धाम से शादी की थी. 

  • Karwa Chauth 2022 Moonrise Time:

    इस साल करवा चौथ व्रत 13 अक्टूबर, गुरुवार को है. इस दिन महिलाएं पति की लंबी आयु और अखंड सौभाग्य के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. यहां जानते हैं करवा चौथ का शुभ मुहूर्त इस बार कब है और साथ ही आपके शहर में चंद्रोदय का समय भी क्या कहा जा रहा है.

  • Karwa Chauth 2022 Wishes:

    करवा चौथ 2022 की शुभकामनाएं!

    खुशी से दिल को आबाद करना,

    गम को दिल से आज़ाद करना,

    बस एक गुजारिश है आपसे,

  • Happy Karwa Chauth Wishes

    आज फिर आया है मौसम प्यार का,
    ना जाने कब होगा दीदार चांद का,
    पिया मिलन की रात है ऐसी आई ,
    आज फिर से निखरेगा रूप मेरे यार का।

     

  • Karva Chauth 2022 Special करवा चौथ के दिन चंद्रमा रोहिणी नक्षत्र में रहेगा. शाम को चंद्रोदय के समय चंद्रमा शुक्र के उपनक्षत्र में होगा.

  • 13 अक्टूबर दिन गुरुवार को हर कोई करवा चौथ का पर्व मना रहा है. महिलाओं के लिए ये पर्व बेहद ही खास होता है. इसदिन वो अपने पति की लम्बी उम्र के लिए पूजन करती हैं. महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए व्रत रखती हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link