Maha Shivratri 2023 महाशिवरात्रि का त्योहार भारत के विभिन्न हिस्सों में बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस साल महाशिवरात्रि का पर्व 18 फरवरी 2023 को मनाई जाएगी. यह त्योहार फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन भक्त भगवान शिव को बेल पत्र, धतूरा और भांग चढ़ाते हैं और शिवलिंग का रुद्राभिषेक करते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस महाशिवरात्रि के दिन बेहद शुभ संयोग पड़ रहा है. इससे शनि की साढ़े साती और ढैय्या से प्रभावित लोगों को इससे छुटकारा पाने का मौका मिल सकता है. इस दिन कुछ खास उपाय करने से शनि के कुप्रभाव से मुक्ति पाने में मदद मिल सकती है. 


इन उपायों से साढ़ेसाती और ढैया से मिलेगी मुक्ति
- तिल को जल में मिलाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने से शनि के कुप्रभाव से मुक्ति मिलती है.
- महाशिवरात्रि पर पीपल के पेड़ में जल चढ़ाएं और उसकी जड़ में पांच मिष्ठान चढ़ाएं. ऐसा करने से शनि की साढ़ेसाती और ढैया से राहत मिलेगी.
- शनि की साढ़े साती और ढैय्या से प्रभावित लोगों को भी हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए.
- महाशिवरात्रि 2023 पर छाया दान करने से आपको लाभ मिलेगा.
- इस दिन शिव पुराण का पाठ करें और महा मृत्युंजय मंत्र का जाप लाभदायक सिद्ध होता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)


यह भी पढ़िए- Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि पर इस तरह करें पूजा, शिव की प्राप्त होगी कृपा व सभी कष्ट होंगे दूर


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.