Masik Durgashtami 2023 दुर्गाष्टमी हिंदू धर्म के लोकप्रिय त्योहारों में से एक है. हर महीने शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को दुर्गाष्टमी मनाई जाती है. इस दिन भक्त मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए दिनभर के उपवास रखते हैं. इस दिन से आध्यात्मिक और धार्मिक मान्यताएं जुड़ी हुई हैं. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने वाले भक्तों की सभी परेशानियां खत्म हो जाती है. आज 29 जनवरी को मासिक दुर्गाष्टमी मनाई जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मासिक दुर्गाष्टमी शुभ मुहूर्त
अष्टमी तिथि प्रारंभ - सुबह 08:58, जनवरी 28, 2023
अष्टमी तिथि समाप्त - सुबह 09:20, जनवरी 29, 2023


मासिक दुर्गाष्टमी महत्व
मान्यता है कि दुर्गाष्टमी का व्रत भक्तों के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इश दिन व्रत रखने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं और घर में सुख, समृद्धि और धन की कमी नहीं होती.


दुर्गाष्टमी पूजा विधि
इस दिन ब्रह्म मुहूर्त उठकर स्नान करें.
गंगाजल का छिड़क कर पूजा स्थान को शुद्ध करें.
मां दुर्गा को लाल कपड़ा, फल और मिठाई के साथ अक्षत, फूल, माला और सिंदूर चढ़ाएं.
धूप और दीपक जलाकर दुर्गा चालीसा और आरती करें.
पूरा दिन उपवास रखें और शाम को मंदिर में जाकर मां की पूजा करें.
घर में सात्विक भोजन से बने प्रसाद को खाकर व्रत तोड़ें.


इस मंत्र का करें जाप
या देवी सर्वभू‍तेषु शक्ति रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥


(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)


यह भी पढ़िए- Thumb Palmistry: ऐसे अंगूठे वाले कमाते हैं खूब पैसा, जानें कितना लकी है आपका अंगूठा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.