शरीर के इन अंगों पर तिल माना जाता है बेहद लकी, जीवन मे नहीं होती पैसों की कमी
Female Mole Meaning: अगर आपके शरीर में कहीं पर भी तिल है, तो उसका कुछ न कुछ अर्थ जरूर होता है. शरीर के अलग-अलग अंगों पर तिल होने का अलग-अलग मतलब होता है.
Female Mole Meaning व्यक्ति के शरीर के विभिन्न हिस्सों पर तिल पाए जाते हैं. हालांकि, ये सिर्फ एक निशान ही नहीं बल्कि आपके जीवन से जुड़ी कई बातों को भी बताता है. हालांकि, कुछ तिल भाग्यशाली होते हैं तो वहीं कुछ तिल को अशुभ भी माना जाता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपके शरीर पर कौन सा तिल भाग्यशाली होता है.
माथे पर तिल (Mole on Forehead)
अगर आपके माथे पर तिल है तो इसका मतलब है कि आप आत्मविश्वासी हैं और जीवन में बड़ी सफलता हासिल करेंगे. यह एक व्यक्ति में आत्मविश्वास का एक संकेत है साथ ही यह दर्शाता है कि वह व्यक्ति जीवन में ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा.
गरदन पर तिल (Mole on Neck)
स्त्री की गर्दन पर तिल धैर्य और बुद्धि का संकेत देता है. इन महिलाएं चतुर माना जाता है और अपने सपनों को हासिल करने के लिए जीवन में कड़ी मेहनत करती है. ये महिलाएं अपने जीवन में बहुत ऊंचाईयां हासिल करने वाली होती हैं.
कमर पर तिल (Mole on Waist)
स्त्री के शरीर के कमर पर मौजूद तिल धन और प्रचुरता का संकेत देते हैं. कमर पर तिल का अर्थ होता है कि व्यक्ति को लंबे समय तक अध्ययन करने के अच्छे अवसर मिलेंगे और जीवन में उच्च सफलता प्राप्त होगी.
भौं पर तिल (Mole on Evebrow)
जिन महिलाओं की भौहों के बीच तिल होता है, वे बेहद भाग्यशाली होती हैं. उन्हें अत्यधिक धन और समृद्धि के साथ-साथ ज्ञान की प्राप्ति होती है. यदि किसी महिला की बायीं या दायीं भौंह पर तिल हो तो यह धनवान होने का संकेत देता है. इसका मतलब यह है कि जातक खूब कमाएगा और जीवन में कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
ठोड़ी पर तिल (Mole on chin)
ठुड्डी पर तिल बेहद भाग्यशाली होता है क्योंकि ऐसी महिलाओं को जीवन में सभी खुल मिलते हैं. हालांकि, जातक जीवन की सभी सुख-सुविधाओं का आनंद उठाएगा, लेकिन साथ ही साथ ज्यादा मेलजोल नहीं करेगा.
कंधे पर तिल (Mole on Shoulder)
जिन महिलाओं के कंधे पर तिल होता है वे सभी सुख-सुविधाओं के साथ ऐश्वर्यपूर्ण जीवन व्यतीत करती हैं. यह व्यक्ति आमतौर पर विनम्र स्वभाव का होता है और हमेशा समाज और जरूरतमंद लोगों के कल्याण के बारे में सोचता है.
पैर पर तिल (Mole on Feet)
स्त्री के शरीर के दाहिने पैर पर तिल बुद्धि और जीवन में सफलता का संकेत देता है. आसे जातक उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं. यदि किसी व्यक्ति के दाहिने पैर में तिल होता है, ऐसे लोगों का दिमाग में लीक से हटकर सोचता है.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)
यह भी पढ़िए- Thursday Remedies: गुरुवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम, पति और संतान पर आती है विपत्ती
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.