नई दिल्ली: Navratri 2022 3rd Day मां के स्वरूप की व्याख्या इस प्रकार से की गई है मां की अष्ट भुजाएं हैं, जो जीवन में कर्म करने का संदेश देती हैं. उनकी मुस्कान हमें यह बताती है कि हमें हर परिस्थिति का हंसकर ही सामना करना चाहिए. मां की हंसी और ब्रह्माण्ड को उत्पन्न करने के कारण ही इन्हें कुष्मांडा देवी कहा जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मां कुष्मांडा की पूजा-अर्चना से दूर होते हैं सभी रोग
जिस समय सृष्टि नहीं थी. चारों और अंधकार ही था. तब देवी ने अपनी हंसी से ही ब्रह्माण्ड की रचना की थी. इसलिए यही सृष्टि की आदि-स्वरूपा आदि शक्ति हैं. मां के सात हाथों में कमण्डल, धनुष बाण, कमल-पुष्प, अमृतपूर्ण कलश, चक्र तथा गदा हैं. आठवें हाथ में सभी सिद्धियों और निधियों को देने वाली जपमाला है. मां का निवास सूर्यमंडल के भीतर माना जाता है. जहां कोई भी निवास नहीं कर सकता. मां कुष्मांडा की पूजा अर्चना से सभी प्रकार के रोग और परेशानियां समाप्त हो जाती हैं. मान्यता है मां कुष्मांडा कम सेवा और भक्ति से प्रसन्न हो जाती हैं.


जानिए मां कुष्मांडा की पूजा विधि
- सुबह स्नान आदि से निवृत्त हो जाएं.
 - इसके बाद मां कुष्मांडा का स्मरण करके उनको धूप, गंध, अक्षत, लाल पुष्प, सफेद कुम्हड़ा, फल, सूखे मेवे और सौभाग्य का सामान अर्पित करें.
- अब मां कुष्मांडा को हलवा और दही का भोग लगाएं. फिर उसे प्रसाद स्वरूप ग्रहण कर सकते हैं.
- पूजा के अंत में मां कुष्मांडा की आरती करें.


ये है मां कुष्मांडा के मंत्र
या देवी सर्वभूतेषु मां कुष्मांडा रूपेण संस्थिता.
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमरू.
ॐ कूष्माण्डायै नम.


मां को प्रिय है ये भोग
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को मालपुआ का प्रसाद अर्पित कर भोग लगाएं. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आएगी. साथ ही इस दिन कन्याओं को रंग-बिरंगे रिबन या वस्त्र भेट करने से धन में वृद्धि होगी.


(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)


यह भी पढ़िए- Jyotish Upay: दांतों के बीच गैप होना शुभ या अशुभ? जानिए क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.