Happy New Year Gift 2024: नए साल पर अपनों को तोहफे में गलती से भी न दें ये चीजें, नहीं तो हो जाएंगे कंगाल
Happy New Year 2024 Gift Ideas: नए साल पर लोग अपना प्यार या सम्मान व्यक्त करने के लिए एक-दूसरे को गिफ्ट देते हैं. नए साल पर गिफ्ट में कुछ चीजें देना अच्छा नहीं माना जाता है. जानते हैं इन चीजों के बारे में.
नई दिल्ली: NewYear Gift Ideas: आज हम आपको वास्तु के अनुसार गिफ्ट के कुछ आइडियाज बताने जा रहे हैं जिनको आजमाकर आपके प्रियजन खुश भी होंगे और उनको सौभाग्य की प्राप्ति भी होगी. इस अवसर पर वा और लोग एक दूसरे को बधाई देते हैं. वे अपने परिवार के सदस्यों, दोस्तों, साझेदारों, पड़ोसियों आदि को भी उपहार देते हैं. अगर नए साल की शुरुआत अच्छी हो तो पूरा साल अच्छा बीतता है, इसलिए साल का पहला दिन शुभ होना जरूरी है. इसलिए इस दिन आपको ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहिए जिसका नकारात्मक प्रभाव आपके जीवन और भाग्य पर पड़े. जानते हैं इन चीजों के बारे में.
नए साल के मौके पर अगर आप किसी को गिफ्ट दे रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें. हमेशा ऐसा उपहार चुनें जो आपके और प्राप्तकर्ता दोनों के लिए सौभाग्य, खुशी और समृद्धि लाए. गलत उपहार का आदान-प्रदान दोनों लोगों को अशुभ परिणाम दे सकता है.
नए साल का पहला दिन यानी 1 जनवरी 2024 इस बार सोमवार को आ रहा है. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है. इसलिए साल के पहले दिन यानी सोमवार को भूलकर भी किसी को दूध का दान न करें. इससे चंद्र दोष लगेगा. इसके अलावा इस दिन चमड़े से बनी चीजें उपहार में न दें. इससे आर्थिक हानि की संभावना बनेगी.
नए साल के तोहफे में किसी को भी नुकीली चीजें गिफ्ट न करें. इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और रिश्तों में दूरियां आती हैं. प्रगति के मार्ग में बाधाएं आती हैं.
नए साल में कभी भी किसी को गिफ्ट में मनी प्लांट नहीं देना चाहिए और न ही किसी से लेना चाहिए. ऐसा करने से आपको आर्थिक तंगी से का सामना करना पड़ सकता है.
नए साल पर उपहार के रूप में लाफिंग बुद्धा, चांदी का हाथी, कछुए की मूर्ति, कोई किताब, विंडचाइम जैसे गुडलक चार्म देना एक अच्छा विचार है. ये चीजें जीवन में सकारात्मकता, सुख और समृद्धि लाती हैं. साथ ही मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर साल भर आशीर्वाद देती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है.)