नई दिल्ली: Mulank 3: हमारे जीवन में आगे क्या होगा, क्या करना चाहिए, जिंदगी के विभिन्न क्षेत्रों में स्थिति कैसी रहेगी, इस संबंध में लोग राशिफल का सहारा लेते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आपके मूलांक से भी इस बारे में काफी कुछ जानकारी मिल सकती है. इसे हम अंक ज्योतिष भी कहते हैं. यहां हम मूलांक 3 के बारे में जानेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या होता है मूलांक, जानें
मूलांक की गणना 1 से 9 तक होती है जो जन्म की तारीख से तय होता है. यदि आपका जन्म 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 तारीख में हुआ है तो यह आपका मूलांक होगा. तारीख 9 से ज्यादा यानी 10, 31 या अन्य हो तो दोनों अंकों का जोड़ मूलांक होगा. अगर आपका जन्म किसी माह की 26 तारीख को हुआ है तो हम 2+6 को जोड़ेंगे. इसका कुल योग 8 होगा, जो आपका मूलांक होगा. मूलांक से व्यक्ति के व्यवहार और स्वभाव की जानकारी मिलती है.  


मूलांक काफी महत्वपूर्ण होता है. इसके प्रतिनिधी ग्रह बृहस्पति हैं. ऐसे में मूलांक 3 वाले लोग काफी मजबूत, साहसी और मेहनती होते हैं. ये कभी हार नहीं मानते हैं.  


मूलांक 3 को लेकर धारणा
अंकशास्त्र में 3 अंक को लेकर कई तरह की बातें कही जाती है. मूलांक 3 को लेकर लोग अलग-अलग चर्चा करते हैं. कई लोग इसे शुभ या अशुभ मानते हैं. सनातन धर्म में 3 अंक काफी महत्वपूर्ण है. पूजा के दौरान या किसी मंदिर की परिक्रमा भी 3 बार ही की जाती है. मूलांक 3 वाले लोग काफी खुश रहते हैं. वे दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.


कई बार इनके रिलेशन थोड़े परेशानी भरे भी होते हैं. इनका मूड अक्सर बदलता रहता है. ये कब खुश और कब नाखुश होते हैं, इसका पता करना बहुत मुश्किल होता है.  हालांकि, जो लोग सिंगल हैं उन्हें कोई ना कोई साथी जरूर मिलता है.  


शुभ तारीख और रंग
इनके लिए 3, 12, 21 और 30 के साथ ही 6, 9, 15, 18, 24 और 27 तारीख शुभ मानी जाती है. इनके लिए गुलाबी, लाल,  बैंगनी या रानी रंग शुभ होता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)