नई दिल्ली. Janmashtami 2022 जन्माष्टमी को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. इसमें बस  कुछ ही दिन बचे हैं. मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही है. हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है. कहते हैं कि कृष्ण जिससे प्रसन्न हो जाएं उनके जीवन में धन-धान्य, सुख-समृद्धि की कभी कोई कमी नहीं होती.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भगवान श्रीकृष्ण की कृपा पाने के लिए जन्माष्टमी का समय बेहद उपयुक्त माना जाता है. इस दिन राशि के अनुसार, बाल गोपाल को भोग अर्पित करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं कि कृष्ण की कृपा पाने के लिए किन राशि के लोगों को किस प्रकार का भोग अर्पित करना चाहिए.


मेष (Aries): ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मेष राशि के जातकों को माखन मिश्री का भोग लगाना चाहिए. 


वृषभ (Taurus): वृषभ राशि के लोगों को माखन का भोग लगाने से कृष्ण की कृपा प्राप्त होगी.


मिथुन (Gemini): मिथुन राशि के जातकों को दही का भोग अर्पित करना चाहिए.


कर्क (Cancer): कर्क राशि के जातकों को दूध और केसर का भोग लगाना चाहिए.


सिंह (Leo): सिंह राशि के लोगों को माखन मिश्री का भोग अर्पित करना चाहिए.


कन्या (Virgo): कन्या राशि के जातक बाल गोपाल को मावे की बर्फी का भोग लगा सकते हैं.


तुला (Libra): तुला राशि के लोगों को माखन मिश्री का भोग लगाना चाहिए.


वृश्चिक (Scorpious): वृश्चिक राशि वालों को भोग में मावा, माखन, या घी अर्पित करना चाहिए.


धनु (Sagittarius): धनु राशि के जातकों को पीली मिठाई का भोग लगाना चाहिए.


मकर (Capricornus): मकर राशि वालों को भगवान कृष्ण को मिश्री का भोग लगाना चाहिए.


कुंभ (Aquarius): कुंभ राशि के लोगों को  बालूशाही का भोग लगाना चाहिए. 


मीन (Pisces): मीन राशि के जातक केसर और मावे की बर्फी का भोग लगा सकते हैं.


यह भी पढ़िए- जन्माष्टमी की पूजा में जरूर शामिल करें ये चीजे, नहीं तो अधूरी रह जाएगी कृष्ण पूजा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.