Today Panchang: आज नवरात्रि का चौथा दिन, मां कुष्मांडा के साथ करें गणेश की पूजा, जानें शुभ और अशुभ मुहूर्त
Today Panchang 18 October: शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा होती है. इस दिन भगवान गणपति की पूजा करने से शिव की आप खूब कृपा बरसेगी. जानिए आज का पंचांग, शुभ और अशुभ मुहूर्त.
नई दिल्ली: Today Panchang 18 October: आज शारदीय नवरात्रि का चौथा दिन है. मां कुष्मांडा की पूजा होगी. मां दुर्गा के साथ भगवान गणपति जी की पूजा भी करें. इससे शिव की कृपा भी होगी. भगवान गणेश को आज के दिन लाल फूल अर्पित करें. सिंदूर, अक्षत्, पान का पत्ता, धूप, दीप आदि भी जरूर अर्पित करें. मोदक का भोग चढ़ाएं.
हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1945
शुभकृतविक्रम सम्वत – 2080
दिन काल – 11:25:36
मास अमांत – आश्विनमास पूर्णिमांत
आश्विनशुभ समय – कोई नहीं
सूर्योदय-सूर्यास्त समय
सूर्योदय- 6:28 AM
सूर्यास्त-5:55 PM
सूर्य - कन्या राशि में
चंद्रोदय-चंद्रास्त समय
चन्द्रोदय-9:34 AM ,18अक्टूबर
चन्द्रास्त-8:24 PM 18अक्टूबर
चन्द्रमा - वृश्चिक राशि पर संचार करेगा
आज का शुभ मुहूर्त
अअभिजीत मुहूर्त--नहीं है
अमृत काल-10:24 AM से 12:01 PM
ब्रह्म मुहूर्त- 04:51 AM से 05:39 AM
विजय मुहूर्त-01:50 PM से 02:39 PM
गोधूलि मुहूर्त-05:40 PM से 06:04 PM
निशिता काल-11:42 PM से 12:25 AM, 19 अक्टूबर
सर्वार्थ सिद्धी योग- 06:28 AM - 09:00 PM
रवि पुष्य योग--08:31 PM से 05:57 AM, Oct 18
अमृतसिद्धि योग- 06:28 AM - 09:00 PM
आज का अशुभ समय
राहु काल-12:11 PM से 01:37 PM
तककालवेला / अर्द्धयामसे-11:20:03 से 12:06:07
तकदुष्टमुहूर्त-11:20:03 से 12:06:07
तकयमगण्ड-10:16:43 से 11:43:06
तकभद्रा-01:22 PM से 01:12 AM, Oct 19
गुलिक-10:16:43 से 11:43:06
तकगंडमूल-09:01 PM से 05:58 AM, Oct 19
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़ें- Today Rashifal: इस राशि के जातक सावधानी से चलाएं वाहन, हो सकता है एक्सीडेंट, जानें 18 अक्टूबर का राशिफल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.