Panchang 27 March, Navratri 2023: आज होगी मां कात्यायनी की पूजा, जानिए 27 मार्च का शुभ मुहूर्त और राहुकाल
Panchang 27 March, Navratri 2023: आज नवरात्रि का छठा दिन है. आज के दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है. कहा जाता है कि सभी देवताओं ने अपनी ऊर्जा को निकालकर कात्यायन ऋषि के आश्रम में इकट्ठा किया था. इससे उन्होंने एक देवी का रूप दिया. शेर पर विराजमान यह देवी स्वरूप कात्यायनी कहलाया. मां कात्यायनी की चार भुजाएं हैं. उनके दो हाथों में कमल और तलवार हैं. वहीं मां ने दो हाथों में वरद और अभय मुद्रा का धारण किया है.
नई दिल्लीः Panchang 27 March, Navratri 2023: आज नवरात्रि का छठा दिन है. आज के दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है. कहा जाता है कि सभी देवताओं ने अपनी ऊर्जा को निकालकर कात्यायन ऋषि के आश्रम में इकट्ठा किया था. इससे उन्होंने एक देवी का रूप दिया. शेर पर विराजमान यह देवी स्वरूप कात्यायनी कहलाया. मां कात्यायनी की चार भुजाएं हैं. उनके दो हाथों में कमल और तलवार हैं. वहीं मां ने दो हाथों में वरद और अभय मुद्रा का धारण किया है.
आज सूर्य उत्तरायण, उत्तर गोल है. ऋतु वसंत है. विक्रम संवत 2080 है. आज सूर्योदय का समय 6.17 बजे और सूर्यास्त का समय 6.36 बजे है.
आज का पंचांग
चैत्र - शुक्ल पक्ष
तिथि - षष्ठी तिथि
दिन - सोमवार
यह भी पढ़िएः Aaj Ka Rashifal: वृषभ का चमकेगा भाग्य, बशर्ते... जानिए मेष, मिथुन, कर्क का 27 मार्च का राशिफल
नक्षत्र - रोहिणी नक्षत्र दोपह 2.26 बजे तक, इसके बाद मृगशीर्ष नक्षत्र
महत्वपूर्ण योग - आयुष्मान योग शाम 5.28 बजे तक इसके बाद सौभाग्य योग
करण - तैतिल
दिशाशूल - पूर्व
चंद्रमा का रात 4.25 बजे तक वृष राशि में संचरण, इसके बाद मिथुन राशि में
यह भी पढ़िएः Daily Horoscope: तुला राशि में बन रहा अनहोनी का ग्रह योग, आज अद्भुत संयोग से वृश्चिक को मिलेगा सुख
आज का शुभ मुहूर्त
आज अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 02 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 51 मिनट तक शुभ मुहूर्त रहेगा. अगर आप कोई नया काम शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए सबसे उपयुक्त समय है.
आज का राहुकाल
आज शाम 7 बजकर 30 मिनट से लेकर रात 9 बजे तक राहुकाल रहेगा. किसी भी जातक को इस काल में कोई नया काम शुरू करने से बचना चाहिए. अगर आप इस काल में कोई नया काम शुरू करते हैं, तो आपको भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.
यह भी पढ़िएः Horoscope 2023: मीन राशि वालों की की बढ़ेगी कीर्ति, जानिए धनु, कुंभ और मकर का हाल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.