नई दिल्ली: 22 November 2023 Panchnag: भगवान श्रीकृष्ण ने कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को ही दुराचारी कंस का वध किया था. आज 22 नवंबर को ये तिथि है, आज बुधवार का दिन है. मथुरा और वृंदावन समेत कई स्थानों पर इस दिन विशेष उत्सव मनाते हैं कुछ जगहों पर कंस के पुतले भी जलाए जाते हैं. आइए, जानते हैं कि आज के दिन कौन-कौन से शुभ योग बनेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1945 शुभकृत
विक्रम सम्वत – 2080
दिन काल – 10:36:17
मास अमांत – कार्तिक
मास पूर्णिमांत – कार्तिक
शुभ समय – कोई नहीं


सूर्योदय-सूर्यास्त का समय
सूर्योदय – 06:57:00 AM
सूर्यास्त – 05:53:00 PM


चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
चन्द्रोदय – 14:11:00 PM
चन्द्रास्त – 26:22:00 AM
चन्द्र राशि – कुंभ


आज का शुभ समय 
ब्रम्‍ह मुहूर्त: 05:01 ए एम से 05:55 ए एम
प्रात: संध्‍या: 05:28 ए एम से 06:48 ए एम
संध्‍यान्‍ह संध्‍या: 05:24 पी एम से 06:45 पी एम
गोधूलि महूर्त : 05:24 पी एम से 05:51 पी एम
विजय महूर्त: 01:52 पी एम से 02:35 पी एम
निशिता मुहूर्त: 11:40 पी एम से 12:33 ए एम, नवम्बर 23
अमृत काल: 11:05 ए एम से 12:35 पी एम
रवि योग: पूरे दिन


आज का अशुभ समय 
राहुकाल : 12:06 पी एम से 01:26 पी एम
यमगंड: 08:08 ए एम से 09:27 ए एम
गुलिक काल: 10:47 ए एम से 12:06 पी एम
विडाल योग: 06:48 ए एम से 06:37 पी एम
दुर्मुहूर्त : 11:45 ए एम से 12:27 पी एम
वर्ज्य : 03:41 ए एम, नवम्बर 23 से 05:11 ए एम, नवम्बर 23


(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


ये भी पढ़ें- Daily Rashifal: करीबी मित्र कर सकता है छल, घर में हो सकती है कलह, जानें 22 नवंबर का राशिफल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.