नई दिल्ली. पितृ पक्ष 2022 के 15 दिनों की अवधि रविवार को समाप्त हो जाएगी. ऐसे में आपके पास अपने नाराज पूर्वजों को मनाने का आखिरी मौका है. अगर पितर आपसे नाराज हैं, तो आप कई तरह की परेशानियों से घिर जाएंगे. अब सवाल उठता है कि इस बात का पता कैसे चलेगा की आपके पूर्वज आपसे नाराज है. इसके लिए आपको अपने घर में कुछ संकेत दिखाई देंगे, जिससे पता चल सकेगा की पूर्वज आपसे नाराज है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घर में इन 5 संकेतों पर रखें नजर


हर काम में बाधा आना
किसी भी काम को करते समय उसमें अड़चन आ रही है, तो इसका मतलब है कि अपके पूर्वज आपसे नाराज है.


नहीं मिल रही सफलता
कड़ी मेहनत के बावजूद अगर अपको मनचाही सफलता नहीं मिल रही है, तो समझ जाइए की पितर आपसे नाराज है.


घर में कलेश
परिवार के सदस्यों के बीच हर बात पर लड़ाई- झगड़ा हो रहा है तो इसका कारण पितरों का नाराज होना हो सकता है.


वैवाहिक जीवन में बाधा
अगर आपके वैवाहिक जीवन में तनाव उत्पन्न हो रहा है या किसी तरह की परेशानी आ रही है तो इसका मतलब कि आपके पूर्व नाराज हैं.


बार-बार दुर्घटना
परिवार के सदस्यों के साथ बार-बार होने वाली दुर्घटना के पिछे भी नाराज पूर्वज हो सकते हैं. इसके लिए पितरों को मनाने के उपाय करने चाहिए.


(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)


यह भी पढ़िए- Pitru Paksha Dosh: बार-बार गर्भपात का कारण हो सकते हैं नाराज पूर्वज, जानें इसके ज्योतिष उपाय



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.