पितृ पक्ष विशेष: अपने पूर्वजों की तस्वीर कहां लगाएं, कहां नहीं? छोटी सी गलती पड़ेगी भारी
क्या आप जानते हैं कि आपको अपने पूर्वजों की तस्वीर कहां पर न लगाएं और कहां पर तस्वीर लगानी चाहिए. जरूर ध्यान दें, अन्यथा भारी नुकसान होगा.
नई दिल्ली: घर में अपने मृतकों के चित्र कहां लगाएं और कहां नहीं लगाएं इस संबंध में वास्तु शास्त्र में स्पष्ट उल्लेख मिलता है. गलत स्थान पर चित्र लगाने का बुरा असर होता है. अत अपने मृतकों या पूर्वजों के चित्र आप उचित स्थान पर ही लगाएं.
इन स्थानों पर मृत परिजनों चित्र के लगाने से बचें
- कभी भी परिवार के मृत व्यक्तियों का चित्र देवी और देवताओं के साथ न लगाएं या रखें, क्योंकि देवी या देवता पितरों से बढ़कर होते हैं. ऐसा करने से देवदोष होता है.
- पूर्वजों के चित्र ब्रह्म अर्थात मध्य स्थान में कभी नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इससे मान-सम्मान की हानि होती है. पश्चिम या दक्षिण में लगाने से संपत्ति की हानि होती है. उत्तर, ईशान और पूर्व दिशा में किस स्थिति में लगाना चाहिए यह नीचे देखें.
- पितरों की तस्वीर घर में सभी जगह नहीं लगाना चाहिए. इसे शुभ नहीं माना जाता है. इससे तनाव बना रहता है.
- यह भी कहा जाता है कि कभी भी मृत लोगों की तस्वीर जीवित लोगों के साथ ना लगाएं इससे नकारात्मकता फैलती है.
- पूर्वजों की तस्वीर को बैठक, शयनकक्ष और रसोई घर में भी नहीं लगाना जाहिए. इससे पूर्वजों का अपमान होता है और घर में तनाव का माहौल बना रहता है.
- पितरों की तस्वीर को कभी भी लटकते हुए या झुलते हुए नहीं लगाना चाहिए. मान्यता है कि इससे व्यक्ति का जीवन भी लटकता और झुलता रहता है.
यहां लगाएं अपने पूर्वजों की तस्वीर
- आप अपने पूर्वजों की तस्वीर घर की दक्षिण दीवार पर लगाएं. आप इसे घर का दक्षिण पश्चिम का कोना मान लीजिए. अगर दक्षिण नहीं मिल पा रहा है तो आप पश्चिम के कोने में लगा सकते हैं. मतलब यह कि उनका मुख पूर्व या उत्तर में होना चाहिए.
- घर के किसी एक ही स्थान पर ही पूर्वजों की तस्वीर लगाएं. वह स्थान ऐसा होना चाहिए तो कि दिशादोष से मुक्त हो.
- जब भी तस्वीर लगाएं तो तस्वीर के नीचे किसी लकड़ी के गत्ते का सपोट लगाना चाहिए जिससे तस्वीर लटकी या झुलती हुई नजर नहीं आती है.
- घर के पूर्वजों का चित्र सिर्फ आपके देखने के लिए है किसी दूसरे के लिए नहीं. अत उसे उस स्थान पर ही लगाएं जहां पर किसी अतिथि की नजर ना पड़े. आप भी उन्हें प्रतिदिन न देखें तो ही अच्छा है.
- यह सही है कि आपकी भावनाएं उनसे जुड़ी है लेकिन उन्हें प्रतिदिन याद करने से आपके भविष्य पर इसका बुरा असर होगा. मान्यता है कि हर वक्त पूर्वजों को याद करते रहने से मन में उदासी और निराशा की भावना का विकास होता है.
यह भी पढ़ें: पंचांग 22 सितंबरः भगवान विष्णु को कैसे करें प्रसन्न? जानें गुरुवार का शुभ मुहूर्त, राहुकाल, नक्षत्र, योग और उपाय
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.