Raksha Bandhan 2022: कितने बजे शुरू होगा भद्रा, कब मनेगा रक्षाबंधन, यहां देखें शुभ मुहूर्त
Raksha Bandhan 2022 Date and Shubh Muhurat: रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. इस बार पूर्णिमा तिथि दो दिन पड़ रही है और उपर से भद्रा भी लगा रहा है. इससे लोगों के बीच शुभ मुहूर्त को लेकर कन्फ्यूजन है.
नई दिल्ली. रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर इस बार लोग बहुत अधिक कन्फ्यूज हैं. लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि राखी किस दिन मनाएं. रक्षाबंधन श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को ही मनाया जाता है, लेकिन इस बार इस बार पूर्णिमा तिथि 11 और 12 अगस्त को दो दिन पड़ रही है. इसके साथ ही रक्षाबंधन पर भद्रा काल भी लग रहा है. जिससे लोगों के बीच शुभ मुहूर्त को लेकर कन्फ्यूजन और अधिक बढ़ गई है.
हालांकि, ज्योतिषियों ने ये साफ कर दिया है कि पालात लोक में होने की वजह से भद्रा काल इस बार पृथ्वी पर मान्य नहीं होगी. इसलिए 11 अगस्त को ही रक्षाबंधन मनाया जाएगा. शास्त्रों में भद्रा काल को अशुभ माना गया है. इस दौरान कोई भी शुभ कार्य करने की मनाही होती है. इसलिए शुभ मुहूर्त को देखते हुए अपने भाइयों की कलाइयों में राखी बांधनी चाहिए.
कब लगेगा भद्रा
हिंदू पंचांग के अनुसार 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 37 मिनट से पूर्णिमा तिथि शुरू होगी और अगले दिन 12 अगस्त को सुबह 07 बजकर 06 मिनट तक रहगी. इस दौरान 11 अगस्त को भद्रा काल भी शुरू हो रहा है. जो रात 8 बजकर 51 मिनट तक रहेगा. जिसमें कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए.
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
ज्योतिष के अनुसार, 11 अगस्त को दोपहर 12.00 बजे से लेकर 12.53 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त राखी बांधने के लिए शुभ है. इसके अलावा दोपहर 02.39 मिनट से लेकर 03.32 मिनट तक विजय मुहूर्त में भी राखी बांधी जा सकती है. वहीं, इसके बाद शाम 06.55 मिनट से 08.20 मिनट तक अमृत काल में भी आप भाई की कलाई पर राखी बांध सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़िए- Raksha Bandhan 2022: रक्षा बंधन पर राशि के अनुसार इन रंगों की बांधें राखी, भाई को होंगे ये फायदे
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़