Rashifal: सिंह को होगा धन लाभ, वृश्चिक और धनु राशिवालों को हो सकती है हानि
Rashifal: आज वृष राशि के जातक कार्यों में सफलता पाने के लिए जी जान से प्रयत्न करेंगे. मन भटकेगा भी, लेकिन एकाग्र होकर कार्यों में लगे रहें. बड़बोलेपन के कारण हानि हो सकती है. आवश्यकता से अधिक ना बोलें. पारिवारिक संबंधों को जोड़े रखने में सफल रहेंगे. आर्थिक कारणों से आज किसी से ना उलझें.
नई दिल्ली: Rashifal: आज वृष राशि के जातक कार्यों में सफलता पाने के लिए जी जान से प्रयत्न करेंगे. मन भटकेगा भी, लेकिन एकाग्र होकर कार्यों में लगे रहें. बड़बोलेपन के कारण हानि हो सकती है. आवश्यकता से अधिक ना बोलें. पारिवारिक संबंधों को जोड़े रखने में सफल रहेंगे. आर्थिक कारणों से आज किसी से ना उलझें.
मेष
आज के दिन आपके मन में अनेक योजनाएं बनती रहेंगी, लेकिन आर्थिक लाभ परिश्रम के बाद भी अल्प रहेगा. सरकारी कार्यों में देर ना करें. सामाजिक क्षेत्र से प्रसिद्धि मिलेगी. मंदी के चलते मानसिक रूप से विचलित रहेंगे. पारिवारिक वातावरण में सुधार होगा.
शुभ अंक - 6
शुभ रंग - गुलाबी
उपाय -आज किसी मंदिर में गुप्त दान करें.
वृष
आज कार्यों में सफलता पाने के लिए जी जान से प्रयत्न करेंगे. मन भटकेगा भी, लेकिन एकाग्र होकर कार्यों में लगे रहें. बड़बोलेपन के कारण हानि हो सकती है. आवश्यकता से अधिक ना बोलें. पारिवारिक संबंधों को जोड़े रखने में सफल रहेंगे. आर्थिक कारणों से आज किसी से ना उलझें.
शुभ अंक - 2
शुभ रंग - सफेद
उपाय - पालक का दान करें.
मिथुन
आर्थिक लाभ की उम्मीद कम है, लेकिन खर्च में कमी लाने में सफल रहेंगे. दोपहर के बाद राहत मिलेगी. घर में मामूली बात पर नोक-झोंक हो सकती है. फिर भी शांति बनी रहेगी. थोड़े समय के लिए कोई चिंता परेशान करेगी.
शुभ अंक - 5
शुभ रंग - हरा
उपाय - गाय को हरी घास खिलाना शुभ रहेगा.
कर्क
आज के दिन आपमें चंचलता अधिक रहेगी. बेकार के विषयों में मन भटकेगा. आर्थिक विषयों में सफलता पाने के लिए आज किसी की सहायता लेनी पड़ेगी. निवेश आज न करें. दांपत्य जीवन में समरसता की कमी रह सकती है.
शुभ अंक - 9
शुभ रंग - लाल
उपाय – ठाकुर जी का दर्शन करना शुभ रहेगा.
सिंह
आज मन समाज में विरुद्ध कार्यों की और अधिक आकर्षित रहेगा. आलोचना होने का योग है. दोपहर के बाद धन लाभ हो सकता है. नए कार्य का आरंभ फिलहाल निरस्त करें. पुराने अधूरे कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करें. घरेलू कार्यों की अनदेखी अशांति का कारण बन सकती है.
शुभ अंक - 7
शुभ रंग - क्रीम
उपाय - जौ का दान करें.
कन्या
आज के दिन आपको आकस्मिक लाभ की संभावनाएं बन रही हैं. जोखिम वाले कार्यों से डर लगेगा, लेकिन शीघ्र ही इसके बेहतर परिणाम मिल सकते हैं. नौकरी पेशा जातकों को आज कार्य क्षेत्र पर तालमेल बैठाने में संघर्ष करना पड़ेगा. अधिकारी वर्ग अकारण नाराज रहेंगे.
शुभ अंक - 1
शुभ रंग - नारंगी
उपाय - उगते सूर्य को जल अर्पित करें और ओम घृणि सूर्याय नमः का जाप करें.
तुला
आज का दिन आनंद की प्राप्ति कराएगा. कार्य पहले से निर्धारित रहेंगे, जिससे दुविधा की स्थिति से बचेंगे. व्यवसायी वर्ग कार्य से संतुष्ट रहेंगे, लेकिन थोड़ी देर के लिए सहकर्मियों से नाराजगी के प्रसंग अव्यवस्था कर सकते हैं. सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी.
शुभ अंक - 4
शुभ रंग – पिंक
उपाय - चीटियों को मीठा डालें.
वृश्चिक
जल्दबाजी में गलत निर्णय हानि करा सकता है. कार्य व्यवसाय में किसी के बेवजह दखल देने से दुविधा में पड़ सकते हैं. बड़े व्यक्ति मददगार बनेंगे. प्रलोभनों से बच कर रहें. धन लाभ जरूरत के अनुसार हो सकेगा.
शुभ अंक - 3
शुभ रंग - पीला
उपाय – श्री गणेश की वंदना करें.
धनु
आपका आज का दिन सामान्य रहेगा. कार्यों को अधिक बेहतर बनाने का प्रयास अवश्य करें. लाभ में कमी के कारण मन उदास रहेगा. नौकरी में लापरवाही के कारण हानि का योग भी है. अधिक सावधानी बरतें. सामाजिक रिश्तों में कड़वाहट आएगी. गृहस्थ जीवन मिश्रित रहेगा.
शुभ अंक - 8
शुभ रंग - नीला
उपाय - आज घर के मंदिर में घी का दीपक प्रज्वलित करें.
मकर
आज के दिन लाभदायक सौदे मिलेंगे. धन का निवेश के लिए मन बनेगा. व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा रहने के कारण थोड़ी असुविधा बन सकती है. यात्रा के योग भी बनेंगे. विद्यार्थी पढ़ाई पर कम ध्यान देंगे.
शुभ अंक - 9
शुभ रंग - लाल
उपाय - कुलदेवता की पूजा करें.
कुंभ
आज स्वभाव में दिखावे की प्रवृत्ति रहेगी. बेवजह के खर्च आर्थिक समस्या बनाएंगे. अहम को लेकर टकराव हो सकता है. बुद्धि विवेक जागृत रखें. व्यवसाय में अनुभवी व्यक्ति की सलाह से ही काम करें.
शुभ अंक - 3
शुभ रंग - केसरिया
उपाय - माता लक्ष्मी को एक पुष्प अर्पित करें.
मीन
आज का दिन आपके पक्ष में रहेगा. आपके विचार भी लोगों को आकर्षित करेंगे. कार्य व्यवसाय में प्रारंभिक अड़चनों के बाद आय के साधन सुलभ होंगे. जोखिम वाले कार्य भविष्य के लिए लाभदायक रहेंगे.
शुभ अंक - 7
शुभ रंग - सफेद
उपाय – गौ सेवा करें.
यह भी पढ़ें: नवग्रहों को करना चाहते हैं प्रसन्न तो आजमाएं ये बेहद आसान उपाय, बरसेगी कृपा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.