Aaj Ka Rashifal: इन राशियों की आज बल्ले-बल्ले, होगा बड़ा धनलाभ; जानें 27 सितंबर का राशिफल
Rashifal For 27 September 2024: आज के दिन वृषभ राशि के जातकों का भाग्य साथ देगा. इन्हें किसी बात की खास दिक्कत नहीं होगी. मेष के जातकों का भी नए संबंधों से भाग्य उदय हो सकता है. आइए, 27 सितंबर 2024 का राशिफल जानते हैं.
नई दिल्ली: Rashifal For 27 September 2024: आज का दिन कर्क राशि का बेहतरीन रहेगा. परिवार वालों के साथ अच्छा वक्त बीतेगा. मिथुन के जातकों को कारोबार में दिक्कत आ सकती है. आइए, जानते हैं कि 27 सितंबर, 2024 का राशिफल.
मेष राशि
इस राशि के जातकों का आज मिलाजुला दिन रहेगा, आपको लाभ होगा. किसी अधिकारी से बहस हो सकती है, विवाद से दूर रहने की कोशिश करें. नए संबंधों से भाग्य का उदय होगा.
वृषभ राशि
इस राशि का भाग्य आज साथ देगा. व्यापारी वर्ग को आज अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है. नौकरीपेशा करने वालों को अधिकारियों के गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है. नई योजना से अचानक लाभ हो सकता है.
मिथुन राशि
इस राशि जातकों की नौकरी और व्यवसाय से जुड़ीं दिक्कतें दूर होंगी. बेहतर प्रस्ताव मिलने की उम्मीद है. रात्रि का समय मित्रों के साथ बीत सकता है.
कर्क राशि
इनका दिन खुशनुमा तौर पर बीतेगा. परिवार के लोगों के साथ अच्छा वक्त व्यतीत हो सकता है. सफलता इनके कदम चूमेगी. सामाजिक क्षेत्र में मेल-जोल बढ़ा सकते हैं. धन लाभ होने संभावना है.
सिंह राशि
आज आपका काम में मन लगेगा. ज्यादातर योजनाएं सफल हो सकती हैं. जहां निवेश करेंगे, वहीं से अच्छा रिटर्न मिल सकता है. धन प्राप्ति से जुड़ी कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है.
कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए शुभ होगा, किसी बड़े कार्य में सफलता मिल सकती है. धन में भारी वृद्धि होने के आसार हैं. क्रोध पर काबू रखें, अन्यथा नुकसान हो सकता है.
तुला राशि
आपके पद व अधिकार में बढ़ोतरी हो सकती है. दिक्कतों का समाधान निकालने में सफल हो सकते हैं. मानसिक अशांति रह सकती है. काम में मन नहीं लगेगा.
वृश्चिक राशि
इनके धन में वृद्धि के योग बन रहे हैं. परिवार के लोगों के साथ किसी यात्रा पर जा सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों का अधिकारी वर्ग से अच्छा सामंजस्य रहेगा, जो आगे चलकर फायदा दे सकता है. संतान के करियर से जुड़ी कोई खुशखबरी मिल सकती है.
धनु राशि
इनकी किस्मत चमकने वाली है. आपको कोई कोई काम की जानकारी प्राप्त हो सकती है. सालों से रुका धन अचानक से मिल सकता है. नए संपर्क बनाने से लाभ होगा.
मकर राशि
आर्थिक मामलों में लाभ हो सकता है. कार्यक्षेत्र में सफलता मिल सकती है. वरिष्ठ अधिकारियों से विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है. पराक्रम में वृद्धि होगी. मनोबल बढ़ेगा.
कुंभ राशि
इस राशि के जातकों को कारोबार में मुनाफा होगा. वाहन, जमीन या स्थान परिवर्तन का योग बन रहा है. सांसारिक सुख देने वाले साधनों में वृद्धि होगी. आज के दिन आप अपनी प्रिय वस्तु खरीद सकते हैं.
मीन राशि
मीन राशि वालों के कोष में वृद्धि होगी. संतान से जुड़ी समस्या को हल करने में आज का दिन बीतेगा. किसी प्रतियोगिता में आपकी जीत हो सकती है.स्वास्थ्य के लिहाज से सावधानी बरतने की आवश्यकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.