Rahu Dosh Upay: राहु दोष से जीवन में आती हैं ये बड़ी परेशानियां, इन आसान उपायों से करें दूर
Rahu Dosh Upay: बृहस्पति ही एकमात्र ऐसा ग्रह है जो राहु को नियंत्रित कर सकता है. बृहस्पति `गुरु` का प्रतिनिधित्व करता है और अपने गुरु की पूजा और सम्मान करने से राहु दोष को दूर किया जा सकता है.
Rahu Dosh Upay ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. कुंडली में मजबूत ग्रह आपके जीवन को खुशहाल बनाते हैं, जबकि ग्रह के कमजोर होने पर जातक को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अगर बात करें राहु ग्रह की तो इसे सामान्य रूप से अशुभ प्रभाव प्रदान करने के लिए जाना जाता है. राहु जातक के जीवन में आलस्य, देरी और काम में बाधा उत्पन्न करता है.
कुंडली में राहु की नकारात्मक स्थिति में होने पर यह भ्रम, अवसाद और भावनात्मक असंतुलन पैदा कर सकता है. कहा जाता है कि अगर किसी जातक की कुंडली में राहु शुभ स्थिति में बैठ जाए तो किस्मत चमक जाती है. इससे व्यक्ति तेज बुद्धि प्राप्त करता है. जातक को समाज में मान-सम्मान और यश की प्राप्ति होती है.
राहु दोष दूर करने के आसान उपाय
- कुंडली में राहु दोष को कम करने के लिए भगवान शिव और श्री हरि विष्णु की पूजा करनी चाहिए.
- शनिवार और सोमवार को जल में काले तिल डालकर शिवलिंग का अभिषेक करें.
- रोज सुबह स्नान के बाद राहु मंत्र का 108 बार जाप करें.
- अपनी कुंडली से राहु दोष को दूर करने के लिए प्रतिदिन स्नान करें और पानी में थोड़ा सा कुश घास डालें.
- रात को सूप में नीला कपड़ा, काले तिल, कंबल, सरसों के तेल लगा ताम्रपत्र, लोहा, अनाज, गोमेद रखें. इसके बाद इसे कपड़े से बांधकर जल में प्रवाहित कर दें.
- काले कुत्ते को रोज रोटी खिलाने से राहु के दोष को दूर किया जा सकता है.
- शनिवार के दिन सुबह पीपल के पेड़ में जल चढ़ाने से कुंडली में राहु को बल मिलेगा.
- गोमेद रत्न धारण करने से राहु के प्रभाव को कम किया जा सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)
यह भी पढ़िए- Thursday Remedies: गुरुवार को करें इन 5 मंत्रों का जाप, धन से संबंधी सभी परेशानियां होंगी दूर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप