Saptahik Rashifal 27 March- 2 April 2023, Weekly Horoscope: मार्च महीने के आखिरी हफ्ते की शुरुआत होने जा रही है जो कि कई राशि वालों के लिये खास होने वाला है. कलाशांति ज्योतिष के संस्थापक ज्योतिषी विशाल वाष्र्णेय से लग्न के आधार पर जानते हैं कि नवरात्रि के पावन दिनों के बीच ये हफ्ता सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, जहां पर कुछ जातकों के लिये ये खास रहेगा तो कुछ के लिये सावधानी बरतना जरूरी होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें मेष से मीन राशि तक का पूरे सप्ताह का राशिफल (Saptahik Rashifal)


मेष : इस सप्ताह मेष राशि के जातकों का कामकाज को लेकर आत्मविश्वास अच्छा बना रहेगा. व्यापार से जुड़े जातकों के लिए यह हफ्ता शुभ परिणाम ले कर आ सकता है. नौकरी कर रहे जातकों के लिए हफ्ता सामान्य बना रहेगा अधिकारी वर्ग के साथ वाद विवाद में न पड़ें. हफ्ते के मध्य में सेहत तथा काम का बोझ आपको परेशान कर सकता है. धन का खर्च भी संभव है. भाई -बहनों से रिश्ते मजबूत होंगे. छोटी दूरी की यात्रा हो सकती है.



वृषभ : इस सप्ताह वृषभ राशि के जातकों को सेहत से जुड़ी दिक्कतें परेशान कर सकती हैं. इस हफ्ते कामकाज को लेकर भागदौड़ अधिक बने रहने से तनाव हो सकता है. नौकरी वर्ग के लिए हफ्ता सामान्य फल देने वाला रहेगा. इस हफ्ते पारिवारिक सदस्यों के कारण आपके दाम्पत्य जीवन में कुछ समस्या हो सकती है. आर्थिक स्तिथि अच्छी होगी. संतान से लाभ मिलेगा तथा छात्रों को शुभ फल प्राप्त होंगे.


मिथुन: इस सप्ताह मिथुन राशि के जातकों को धन सम्बन्धी मामलों में सफलता मिलेगी. इस हफ्ते आपको अपना फंसा हुआ पैसा मिल सकता है. प्रेमप्रसंग के लिहाज से हफ्ता आपके पक्ष में रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपके सभी कार्य बिना अबरोध के पूर्ण होंगे. हफ्ते के मध्य में किसी बात को लेकर तनाव हो सकता है. इस हफ्ते आपका पारिवारिक तथा वैवाहिक जीवन अच्छा बना रहेगा. हफ्ते के अंत में सेहत का ध्यान रखे. धन खर्च हो सकता है.



कर्क : इस सप्ताह कर्क राशि के जातकों को अपने व्यापार तथा दाम्पत्य जीवन को लेकर कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इस हफ्ते धन लाभ को लेकर आपको कुछ अवरोध मिल सकते हैं. छात्र वर्ग को इस हफ्ते अधिक परिश्रम के उपरांत सफलता मिलेगी. इस हफ्ते बाहरी देशों से आपको लाभ मिल सकते है. सेहत तथा खानपान का ध्यान रखे. परिजनों का सहयोग आपको लाभ देगा.


सिंह : इस सप्ताह सिंह राशि के जातकों को धन लाभ की प्राप्ति मिलेगी. कार्यक्षेत्र से संबंधित शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. व्यापारी वर्ग के लिए हफ्ता अच्छे परिणाम दे सकता है. आय को लेकर नए स्त्रोत इस हफ्ते आपको मिल सकते है. हफ्ते के मध्य भाग में नौकरी वर्ग को कुछ दिक्कतें मिल सकती हैं. जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे. सेहत के लिहाज से हफ्ता सामान्य बना रहेगा.



कन्या : इस सप्ताह कन्या राशि के जातकों को कुछ व्यर्थ के तनाव परेशान कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र के लिहाज से हफ्ता आपको सकारात्मक परिणाम देने वाला रहेगा. कार्यस्थल पर सहकर्मियों तथा अधिकारी वर्ग का सहयोग आपके लिए मददगार रहेगा. पिता से लाभ मिलेगा. इस हफ्ते इस राशि से संबंधित कुछ जातकों को आय के नए स्त्रोत मिल सकते है. पारिवारिक जीवन अच्छा बना रहेगा. आलस्य से दूर बने रहे.



तुला : इस सप्ताह तुला राशि के जातकों की कोई मनोकामना पूर्ण हो सकती है. प्रेम संबंध के लिहाज से यह हफ्ता आपको मिश्रित परिणाम देने वाला रहेगा. विवाह हेतु प्रयासरत लोगो की नए रिश्ते की शुरूआत हो सकती है. कार्यक्षेत्र में इस हफ्ते आपको अधिकारी वर्ग के साथ कुछ समस्या हो सकती है. संतान के साथ संबंध आपके अच्छे रहेंगे. छात्र वर्ग को इस हफ्ते परिश्रम की जरुरत रहेगी. इस हफ्ते अहंकार से दूर रहे.


वृश्चिक : इस सप्ताह वृश्चिक राशि के जातकों को कोई तनाव परेशान कर सकता है. कार्यक्षेत्र में इस हफ्ते कामकाज की अधिकता बनी रह सकती है. धनलाभ को लेकर इस हफ्ते आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. इस हफ्ते आपका पारिवारिक जीवन अच्छा बना रहेगा. वैवाहिक जीवन में कुछ समस्या हो सकती है. सेहत का ध्यान रखे सर्दी- जुकाम, या मौसमी बीमारी परेशान कर सकती है. छात्र वर्ग को शुभ फल प्राप्त होंगे.


धनु: इस सप्ताह धनु राशि के जातकों को धन का लाभ मिलेगा. इस हफ्ते कामकाज को लेकर दौड़भाग बनी रहेगी. हफ्ते के मध्य भाग में आपका मन किसी बात को लेकर परेशान हो सकता है. धन का खर्च भी इस समय हो सकता है. सेहत का ध्यान रखे. इस हफ्ते पारिवारिक तथा दाम्पत्य जीवन में क्रोध तथा अहम से दूर रहे. हफ्ते का अंतिम भाग आपको लाभ देगा तथा आपका मन अच्छा रहेगा.


मकर: इस सप्ताह मकर राशि के जातकों को नौकरी में लाभ मिल सकता है. इस हफ्ते जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मधुर होंगे. संतान के साथ इस हफ्ते आपको कोई तकलीफ हो सकती है. छात्र वर्ग इस हफ्ते अपना समय व्यर्थ के कार्यो में नष्ट कर सकते है. धन लाभ को लेकर इस हफ्ते आपके प्रयास तेज हो सकते है. कामकाज को लेकर इस हफ्ते यात्रा का योग रहेगा. आपकी सरकारी कार्यो में अड़चने इस हफ्ते दूर हो सकती है.


कुंभ : इस सप्ताह कुंभ राशि के जातकों को भाग्य का सहयोग मिलेगा. आपके अधूरे कार्य इस हफ्ते पूर्ण हो सकते है. इस हफ्ते आपको अपनी सुबिधाओं में कुछ कमी देखने को मिल सकती है. इस हफ्ते माता -पिता की सेहत का ध्यान रखे. हफ्ते के मध्य में कार्यस्थल पर कुछ समस्या आपको मिल सकती है. जीवनसाथी का सहयोग आपको लाभ देगा. हफ्ते का अंतिम भाग आपको धन का लाभ देगा तथा आपकी आय के स्त्रोत बढ़ सकते है.


मीन : इस सप्ताह मीन राशि के जातकों को सेहत से जुडी समस्याए परेशान कर सकती है. नौकरी कर रहे जातकों के लिए यह हफ्ता अच्छा जा सकता है नए जॉब ऑफर की प्राप्ति आपको इस हफ्ते मिल सकती है. व्यापारी वर्ग के लोगो के लिए हफ्ता सामान्य बना रह सकता है. आपकी दैनिक सुख सुबिधाओं में कमी हो सकती है. पारिवारिक जीवन सुखद बना रहेगा. हफ्ते के अंत में धन उधार देने से बचे.


(यह साप्ताहिक राशिफल आपकी लग्नराशि के आधार पर आधारित है. ये समस्त राशिफल सामान्य हैं. किसी भी निश्चित परिणाम पर पहुंचने के लिए ज्योतिषी से दशा-अंतर्दशा और जन्मपत्री का पूर्ण रूप से अध्ययन कराना उचित रहता है.)


इसे भी पढ़ें- IPL 2023: जानें कहां पर कमजोर नजर आ रहा है दिल्ली कैपिटल्स का खेमा, मुश्किल है खिताबी सूखा खत्म होना



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.