शनि देव 17 जनवरी 2023 को कुम्भ राशि में गोचर कर चुके हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि ग्रह जब भी किसी राशि में गोचर करता है तो वह अलग-अलग चरणों से भ्रमण करता है. जिस भाव में शनि ग्रह व्यक्ति की जन्म राशि से गोचर करता है उसे शनि के चरण के रूप में जाना जाता है. हालांकि शनि के चरणों से एकत्रित हुए फलों के शुभ या अशुभ होने का आंकलन व्यक्ति की जन्म राशि के अनुसार किया जाता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैदिक ज्योतिष में चार प्रकार के शनि देव के चरणों- सोना, चांदी, तांबा और लोहा का वर्णन किया गया है. जब शनि जन्म राशि से तीसरे, सातवें या दसवें भाव में गोचर करता है, तो उसे ताम्रपद या शनि का ताम्रपाद कहा जाता है. तांबे के पैर के साथ इसकी गति अत्यंत भाग्यशाली और लाभकारी मानी जाती है.


शनि के तांबे के पैर से इन राशियों को होगा लाभ


धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए शनि का गोचर कुंभ राशि में आपके तीसरे भाव में चांदी के पैर पर है. आपके लिए शनि की साढ़ेसाती समाप्त हो चुकी है और धनु राशि की कुंडली में शनि तांबे के आधार पर चल रहे हैं. इसलिए आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा और आपके साहस और आय में भी वृद्धि देखने को मिलेगी. आपके द्वारा किए गए प्रत्येक कार्य में आपको सफलता मिलेगी.


सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए शनि ने आपकी कुंडली के सप्तम भाव में तांबे के पैर से गोचर किया है. आपको अपने साथी का पूरा सहयोग हर समय मिलेगा और जिन व्यक्तियों का व्यवसाय विदेशों से जुड़ा है, उन्हें अच्छा मुनाफा होने की उम्मीद है. इस राशि के अविवाहित लोगों को विवाह का नया प्रस्ताव मिल सकता है.


वृषभ राशि
वृष राशि के जातकों के लिए शनि ने आपके दशम भाव में तांबे के पैर में गोचर किया है, जो कि आपकी कुंडली में बहुत मजबूत स्थिति है. शनि के इस गोचर से शश राज योग बनेगा. आपको अपने करियर में बड़ी सफलता मिलेगी और आपकी मेहनत रंग लाएगी. अचानक आमदनी के योग बनेंगे और कहीं रुका हुआ धन भी जल्द ही प्राप्त होगा.


(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)


यह भी पढ़िए- शिवलिंग के पास रखें ये चमत्कारी यंत्र, सभी परेशानियों से मिलेगा छुटकारा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.